College खुलते ही कोरोना विस्फोट: कोरोना का कहर शुरू…कैंपस में 24 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव…. सभी छात्रों का कराया जायेगा टेस्ट… College कैंपस किया गया सील…मचा हड़कंप…...
Corona explosion as soon as college opens: Corona havoc started… 24 students turned corona positive on campus




corona in collageपणजी,1 अप्रैल (भाषा) दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने वास्को शहर के नजदीक बिट्स पिलानी परिसर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 मामले सामने आने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों की कोविड-19 जांच के आदेश दिये हैं।
वास्को के उप जिलाधिकारी दत्तराज गौंस देसाई ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि जुआरीनगर में बिट्स पिलानी के गोवा कैम्पस में छात्रों के बीच कोविड-19 के 24 मामले सामने आये हैं।
आदेश में कहा गया है कि देसाई ने बिट्स पिलानी गोवा कैम्पस के कुलसचिव को सभी छात्रों, शिक्षकों और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की आरटी-पीसीआर जांच कराने को कहा है। साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित एहतियाती उपाय करने को भी कहा है।
(Corona explosion as soon as college opens: Corona havoc started… 24 students turned corona positive on campus)