Truecaller में आया कमाल का फीचर! अब एप पर ही मिलेंगे सभी सरकारी अधिकारियों के नंबर, संपर्क करना होगा आसान...

Amazing feature came in Truecaller! Now the numbers of all government officials will be available on the app itself, it will be easy to contact... Truecaller में आया कमाल का फीचर! अब एप पर ही मिलेंगे सभी सरकारी अधिकारियों के नंबर, संपर्क करना होगा आसान...

Truecaller में आया कमाल का फीचर! अब एप पर ही मिलेंगे सभी सरकारी अधिकारियों के नंबर, संपर्क करना होगा आसान...
Truecaller में आया कमाल का फीचर! अब एप पर ही मिलेंगे सभी सरकारी अधिकारियों के नंबर, संपर्क करना होगा आसान...

Truecaller :

 

नया भारत डेस्क : Truecaller का इस्तेमाल भारत में बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ये एक कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप है, जिसमें अब आपको कई सुविधाएं मिलती हैं. Truecaller ने भारतीय नागरिकों के सरकारी अधिकारियों से संपर्क करना बेहद आसान कर दिया है. कंपनी ने एक इन-ऐप डिजिटल गवर्नमेंट डायरेक्टरी के लॉन्च की घोषणा की है. इससे भारतीय नागरिक सरकार से आसानी से जुड़ सकेंगे. यूजर्स को अब ऐप में आसानी से हजारों वेरिफाइड सरकारी अधिकारियों के कॉन्टैक्ट मिल जाएंगे. Truecaller)

ये सुनिश्चित करेगा कि यूजर्स सरकारी अधिकारियों के नाम से ठगी करने वाले से बच सकें. भारतीय नागरिकों को ऐप के जरिए केंद्र शासित प्रदेशों सहित लगभग 23 राज्यों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों, हेल्पलाइन, दूतावास, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य प्रमुख विभागों के कॉन्टैक्ट आसानी से मिल जाएंगे. (Truecaller)

Truecaller ने कहा कि भारत में जितनी भी ठगी फोन्स के जरिए होती है, इनमें से सबसे बड़े स्कैम में से एक अधिकारियों के नाम ठगना भी है. लेकिन, अब नए वेरिफाइड गवर्नमेंट डायरेक्टरी के आने के बाद से ट्रूकॉलर के 240 से ज्यादा भारतीय यूजर्स को स्कैम से बचने में मदद मिलेगी. साथ ही यूजर्स अधिकारियों से आसानी से जुड़ सकेंगे. (Truecaller)

Truecaller में कैसे वेरिफाइड गवर्नमेंट कॉन्टैक्ट्स?

ट्रूकॉलर ने कहा है कि सभी वेरिफाइड गवर्नमेंट कॉन्टैक्ट्स के कॉन्टैक्ट इमेज में ब्लू टिक के साथ ग्रीन बैकग्राउंड होगा. प्लेटफॉर्म ने ये भी कहा कि वे डायरेक्टरी को विस्तार देने के लिए ढेरों डिपार्टमेंट्स के साथ काम कर रहे हैं. इसी तरह अगले चरण में जिला और नगरपालिका स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों के कॉन्टैक्ट्स को भी जोड़ने की तैयारी है. (Truecaller)

Truecaller में कैसे वेरिफाइड गवर्नमेंट कॉन्टैक्ट्स?

ट्रूकॉलर ने कहा है कि सभी वेरिफाइड गवर्नमेंट कॉन्टैक्ट्स के कॉन्टैक्ट इमेज में ब्लू टिक के साथ ग्रीन बैकग्राउंड होगा. प्लेटफॉर्म ने ये भी कहा कि वे डायरेक्टरी को विस्तार देने के लिए ढेरों डिपार्टमेंट्स के साथ काम कर रहे हैं. (Truecaller)