Sovereign Gold Bond Scheme: खुशखबरी! सरकार के साथ सोना में निवेश करके कमाएं लाखों रुपये, यहाँ जाने कौन कर सकता है निवेश, कहां से खरीदें....
Sovereign Gold Bond Scheme: Good news! Earn lakhs of rupees by investing in gold with the government, know who can invest here, where to buy.... Sovereign Gold Bond Scheme: खुशखबरी! सरकार के साथ सोना में निवेश करके कमाएं लाखों रुपये, यहाँ जाने कौन कर सकता है निवेश, कहां से खरीदें....




Sovereign Gold Bond Scheme :
नया भारत डेस्क : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी सरकारी गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज आ गई है. अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के ज़रिए सोने में निवेश करना चाहते हैं तो एक बेहतरीन मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम की चौथी सीरीज आज यानी 6 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है और निवेशक इसमें 5 दिनों तक निवेश कर सकेंगे, यानी इसकी अंतिम तारीख 10 मार्च है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 मार्च को एक बयान में कहा कि गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। (Sovereign Gold Bond Scheme)
भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) जारी करता है। यह स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना और घरेलू बचत का एक हिस्सा सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। (Sovereign Gold Bond Scheme)
सर्राफा बाजार में 56,108 रुपए पर सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोमवार यानी 6 मार्च को 24 कैरेट सोना 56,108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। यानी 1 ग्राम सोने का दाम 5,610 रुपए हुआ।
RBI जारी करता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। इसकी कीमत सोने के वजन में होता है। यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है। बॉन्ड को बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है। (Sovereign Gold Bond Scheme)
शुद्धता और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में शुद्धता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है। इसके साथ ही इसे डीमैट के रूप में रखा जा सकता है, जो काफी सुरक्षित है और उस पर कोई खर्च भी नहीं होता है। (Sovereign Gold Bond Scheme)
इश्यू प्राइस पर मिलता है 2.50% ब्याज
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है। हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।
8 साल से पहले निकालने पर देना होता है टैक्स
सॉवरेन 8 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता। वहीं अगर आप 5 साल बाद अपना पैसा निकालते हैं, तो इससे होने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के रूप में 20.80% टैक्स लगता है। (Sovereign Gold Bond Scheme)
इसे खरीदना है आसान
ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपका डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसके जरिए आप एनएसई पर उपलब्ध गोल्ड बॉन्ड के यूनिट खरीद सकते हैं। आप जितनी यूनिट खरीदेंगे उसकी कीमत के बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी। इसके बाद आपके डीमैट अकाउंट में यूनिट क्रेडिट हो जाएंगी। (Sovereign Gold Bond Scheme)
ऑफलाइन भी कर सकते हैं निवेश
RBI ने इसमें निवेश के लिए कई तरह के विकल्प दिए हैं। बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है। निवेशक को एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और आपके डीमैट खाते में ये बॉन्ड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। (Sovereign Gold Bond Scheme)