Investment Tips : निवेशकों पर चढ़ा एसआईपी का बुखार, बढ़ता जाएगा बैंक बैलेंस, सिर्फ 10 हजार लगाकर एक करोड़ रुपये पाने का मौका...
Investment Tips: SIP fever on investors, bank balance will increase, chance to get one crore rupees by investing only 10 thousand... Investment Tips : निवेशकों पर चढ़ा एसआईपी का बुखार, बढ़ता जाएगा बैंक बैलेंस, सिर्फ 10 हजार लगाकर एक करोड़ रुपये पाने का मौका...




Investment Tips:
नया भारत डेस्क : निवेशक बाजार में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं. ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती और फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बावजूद निवेशक म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश को लेकर क्रेजी दिख रहे हैं. SIP की मदद से म्यूचुअल फंड्स में निवेश लगातार बढ़ रहा है. AMFI के मुताबिक, अक्टूबर के महीने में 13041 करोड़ का रिकॉर्ड SIP किया गया. सितंबर में 12976 करोड़ का SIP किया गया था. हालांकि, इक्विटी फंड में बीते महीने निवेश का आंकड़ा घटा और कुल 9390 करोड़ का निवेश किया गया. सितंबर में इक्विटी फंड में कुल 14500 करोड़ का निवेश आया था. (Investment Tips)
वेल्थ क्रिएट करने के लिए SIP पर जोर :
निवेशक SIP की महिमा से अच्छे से वाकिफ हो गए हैं. उन्हें पता है कि अगर वेल्थ क्रिएट करना है तो यह सबसे शानदार तरीका है. बजाज कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और ज्वाइंट चेयरमैन संजीव बजाज और कम्प्लीट सर्कल के सीआईओ गुरमीत चड्ढा के मुताबिक, केवल 10 हजार की एसआईपी से आप 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं जो आने वाले बुढ़ापे में काम आएगा. (Investment Tips)
10 हजार से बनेगा 1 करोड़ :
अगर आपको सालाना केवल 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो 10 हजार की SIP पांच सालों में 8.16 लाख, 10 सालों में 23 लाख, 15 सालों में करीब 50 लाख और 20 सालों में करीब 1 करोड़ बन जाएगा. अगर आप 20-30 वर्ष के हैं तो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से हर महीने 10 हजार का निवेश तो किया ही जा सकता है. रिटायरमेंट के समय आपको इतनी राशि मिलेगी, जिससे पूरी जिंदगी आराम से कट जाएगी. (Investment Tips)
एक्सपर्ट ने बताए SIP के 5 बड़े फायदे :
1. नियमित निवेश लंबी अवधि में फायदेमंद.
2. बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए फायदेमंद.
3. SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है.
4. SIP से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
5. SIP लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहतर.
SIP निवेश में 30% का उछाल :
निवेशकों को SIP के कम्पाउंडिंग बेनिफिट अच्छे से समझ में आ रहा है, इसलिए मई 2022 से लगातार 12 हजार करोड़ प्रति महीने का एसआईपी किया जा रहा है. चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीने में SIP में 30% से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई. पिछले साल के मुकाबले इस वित्त वर्ष जमकर निवेश किया जा रहा है. 2021 में अप्रैल-अक्टूबर के बीच SIP निवेश 67 हजार करोड़ रहा था. (Investment Tips)