Airtel 5G Free : एयरटेल फ्री दे रही हर रोज अनलिमिटेड 5G डेटा ! कॉलिंग और OTT फ्री, ऐसे करें एक्टिवेट, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स...
Airtel 5G Free: Airtel is giving free unlimited 5G data everyday! Calling and OTT free, activate like this, know the complete details here... Airtel 5G Free : एयरटेल फ्री दे रही हर रोज अनलिमिटेड 5G डेटा ! कॉलिंग और OTT फ्री, ऐसे करें एक्टिवेट, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स...




Airtel 5G Free For One Year :
नया भारत डेस्क : भारतीय एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर कर रहा है. एयरटेल के पास डेली 2GB डेटा वाले 5 प्लान हैं, जो अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और OTT के साथ आते हैं. अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में हैं, जहां एयरटेल 5G लाइव है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद उठा सकते हैं. (Airtel 5G Free For One Year)
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक Airtel अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर कर रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह वह फिलहाल अपने मौजूदा प्लान में दी जाने वाली डाटा कैपिंग को हटा रहा है। सरल शब्दों में समझाएं तो एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। एयरटेल का यह ऑफर 239 रुपये वाले और उससे अधिक के प्लान पर उपलब्ध है। एयरटेल 5G यूजर्स को फिलहाल मंथली प्लान पर किसी तरह की डेली लिमिट नहीं है। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल करने के लिए इसे एक्टिवेट करना पड़ेगा। हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।
5G ऐसे करें एक्टिवेट :
स्टेप 1: अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में एयरटेल ऐप को ओपन करें।
स्टेप 2: ऐप में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेेंगे तो आपको क्लेम अनलिमिटेड 5जी डाटा का मैसेज मिलेगा। इसके साथ ही यहां आपको एक ऐरो बना दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जाएंगे और वहां नीचे आपको 0 कॉस्ट पर 5जी डाटा की सूचना मिलेगी।
स्टेप 4: पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो क्लेम नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है। (Airtel 5G Free For One Year)
इस बात का रखना होगा ध्यान :
इस तरह आपको मोबाइल फोन पर एयरटेल की अनलमिटेड 5G डाटा ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि जैसा कि हमने बताया कि एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान का लाभ लेने के लिए 239 रुपये या इससे अधिक मूल्य का प्लान एक्टिवेट करवाना होगा। इसके साथ ही आपका स्मार्टफोन 5G कैपेबल होना चाहिए। वहीं आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5G सेवा होनी चाहिए। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 4G सिग्नल आता है तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल की 5G सर्विस :
एयरटेल की 5G सर्विस Airtel 5G देश के 270 शहरों में उपलब्ध है। वहीं बात करें रिलायंस जियो की तो कंपनी का दावा है कि वह 365 शहरों में 5G नेटवर्क लाइव कर चुकी है। जियो का कहना है कि वह साल 2023 तक पूरे देश में 5G सर्विस रोलआउट कर देगा। वहीं एयरटेल ने मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल 5G की स्पीड कितनी :
जैसे ही एयरटेल का अनलिमिटेड 5जी ऑफर आपके नंबर पर एक्टिवेट होगा। एक मैसेज के जरिए आपको सूचना दी जाएगी। कंपनी इस मैसेज में दावा करती है कि आप 5जी सर्विस पर 30 गुना ज्यादा स्पीड से इंटरनेट यूज कर पाएंगे। हालांकि एयरटेल ने यह नहीं बताया कि यह 30 गुना ज्यादा स्पीड 3जी के मुकाबले मिलेगी या फिर 4जी। उम्मीद है कि कंपनी मौजूदा 4जी सर्विस के मुकाबले कंपनी की 5जी में 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलने का दावा कर रही हो। (Airtel 5G Free For One Year)
ये हैं एयरटेल के फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान :
आपको बता दें कि एयरटेल अपने ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से ढेर सारे प्रीपेड प्लान प्रदान करता है। डेटा प्लान की सबसे पॉपुलर कैटेगरी में से एक 2GB डेली डेटा प्लान है। एयरटेल के पास डेली 2GB डेटा वाले पांच प्लान हैं, जो अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स के साथ आते हैं। अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में हैं, जहां एयरटेल की 5G सर्विस लाइव है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद उठा सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन 5 प्लान्स के बारे में सबकुछ… (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल 2999 रुपये का प्लान :
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली 2GB डेटा प्रदान करता है। यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस प्रदान करता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में अपोलो 24/7 सर्कल, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक भी शामिल है। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जिन्हें लंबी अवधि की वैलिडिटी और हाई-स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल 839 रुपये का प्लान :
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें डेली 2GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा, यह प्लान डेली 100 एसएमएस भी प्रदान करता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल, एक्सट्रीम ऐप, रिवॉर्डमिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऐड-ऑन है जो फिल्में और टीवी शो देखना पसंद करते हैं। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल 549 रुपये का प्लान :
549 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड 5G डेटा और वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्कल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है, जिन्हें अच्छे डेली डेटा के साथ मध्यम अवधि की वैलिडिटी वाले प्लान की आवश्यकता है। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल 359 रुपये का प्लान :
यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा प्रदान करता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ आता है। प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्कल, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है, जिन्हें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ शॉर्ट-टर्म वैलिडिटी की आवश्यकता होती है। (Airtel 5G Free For One Year)
एयरटेल 319 रुपये का प्लान :
यह एयरटेल का सबसे किफायती 2GB डेली डेटा प्लान है। प्लान की वैलिडिटी 1 महीने है और यह अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस प्रदान करता है। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में अपोलो 24/7 सर्कल, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल हैं। (Airtel 5G Free For One Year)