Rajdoot Bike 2024 Model Price: नये अवतार के साथ मार्केट में एक बार फिर तहलका मचाने आ रही है राजदूत बाइक, शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगा इंजन, मिलेंगे ये कई बड़े बदलाव, जान लीजिये...
Rajdoot Bike 2024 Model Price: Rajdoot Bike is coming to create a stir in the market once again with its new avatar, the engine will be equipped with great technology, you will get many big changes, know... Rajdoot Bike 2024 Model Price: नये अवतार के साथ मार्केट में एक बार फिर तहलका मचाने आ रही है राजदूत बाइक, शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगा इंजन, मिलेंगे ये कई बड़े बदलाव, जान लीजिये...




Rajdoot Bike 2024 Model Price:
नया भारत डेस्क : 1970 और 80 के दशक में हर किसी के दिल में राज करने वाली बाइक का जिक्र एक बार फिर जुबान में आ गया है. 2024 में एक बार फिर 'राजदूत' मोटरसाइकिल नए रूप में लांच होने जा रही है. पावरफुल इंजन के साथ आने वाली बाइक का इंडिया की सड़कों पर अलग ही जलवा रहा है. अब एक बार फिर बुलेट, पल्सर सहित कई गाड़ियों को मात देने के लिए राजपूत बाइक लांच होने जा रही है. (Rajdoot Bike 2024 Model Price)
एक बार फिर राजदूत (Rajdoot) भारत की सड़को में दौड़ने जा रही है. राजदूत (Rajdoot) एक समय भारत की सड़को की शान मानी जाती थी. लगभग 30 साल बाद एक बार फिर राजदूत (Rajdoot) भारत की सड़को में दौड़ने जा रही है. हलाकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 1 साल में ही इस मोटरसाइकिल को शोकेस किया जाएगा और फिर कुछ ही समय में इसे लॉन्च कर डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. (Rajdoot Bike 2024 Model Price)
ये होगा बदलाव
नई राजदूत में पूरी तरह से बदला हुआ 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिल सकता है. ये लिक्विड कूल्ड होगा जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी. साथ ही इसका माइलेज भी काफी बढ़ जाएगा. वहीं अब बाइक में काफी लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिटिक्स, मोबाइल चार्जिंग, स्लीपर क्लच जैसे ढेरों फीचर्स होंगे. (Rajdoot Bike 2024 Model Price)
शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगा इंजन
बाइक में पहली बार ऐसे कार्बोरेटर का इस्तेमाल किया गया था जो टू चैनल था. यानि इसमें एयर और पेट्रोल का मिक्स बिल्कुल सही होता था और बाइक बेहतरीन माइलेज देती थी. इसमें 173 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया था जो हल्का था और काफी पैपी था. बाइक का वजन भी कम होने के चलते इसका पिकअप काफी बेहतर था. साथ ही टू स्ट्रोक इंजन होने के चलते इसमें काफी पावर भी थी, जिससे ये कच्चे हों या पक्के हर रास्ते पर चलने के लिए परफेक्ट सवारी थी. बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक था, जिसके चलते ये फुल टैंक पर 700 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम थी. (Rajdoot Bike 2024 Model Price)