Car Buying Tips: पहली बार खरीद रहे है कार, तो इन जरुरी बातों का रखें खास ख़याल, वरना हो सकता है बड़ा नुक्सान...
Car Buying Tips: If you are buying a car for the first time, then take special care of these important things, otherwise big loss can happen... Car Buying Tips: पहली बार खरीद रहे है कार, तो इन जरुरी बातों का रखें खास ख़याल, वरना हो सकता है बड़ा नुक्सान...




Car Buying Tips :
नया भारत डेस्क : कार खरीदने का सपना हर किसी के दिल में होता है और हर शख्स उस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है जब वो अपनी जिंदगी की पहली कार खरीदे मगर फर्स्ट टाइम कार बायर्स कुछ ना कुछ गलती कर जाता है , यानी वो अपनी जरूरतों के हिसाब से सही कार नहीं चुन पाता या कार की रीसेल वैल्यू जैसी तमाम वजह है, आज हम आपको बताएंगे पहली बार जब कार खरीदने जाएँ तो किन-किन बातों का ध्यान दें. (Car Buying Tips)
कार खरीदने से पहले अपने बजट को हमेशा ध्यान में रखें
कार खरीदने से पहले अपने बजट को हमेशा ध्यान में रखें, अपने बजट के हिसाब से कार पसंद करें. हम कई बार अपने बजट को क्रॉस कर के महंगी कार खरीद लेते हैं इससे हमारे दूसरे खर्चों पर असर पड़ता है साथ ही साथ महंगी कार को मेंटेन करने का भी खर्च बढ़ जाता है, इसलिए जब भी अपनी पहली कार खरीदें बजट को हमेशा ध्यान में रखें. (Car Buying Tips)
कार खरीदने से पहले अपने डेली यूज को ध्यान में रखें
कार खरीदने से पहले अपने डेली यूज को ध्यान में रखें, आप हर रोज कितने किलोमीटर चलते हैं, क्या आप रोजाना लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं. इन सब बातों के मद्देनजर ही आप पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक कारें में से किसी एक कार का चुनाव कर सकते हैं, ध्यान रहे पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती है. (Car Buying Tips)
री-सेल वैल्यू के बारे में जान लें
इन सब बातों के बाद कार खरीदने से पहले उसके री-सेल वैल्यू के बारे में जान लें ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी नहीं हो. लोग अक्सर 5-6 साल कार को चलाने के बाद उसे बेच देते हैं कार खरीदने में लाखों रुपये खर्च होते हैं, ऐसे में आपको वैसी कार को खरीदना चाहिए जिसे दोबारा बेच कर आप एक अच्छी कीमत पा सकें. (Car Buying Tips)
कार खरीदने से पहले रीसर्च करें
कोई भी कार हो, खरीदने से पहले उस मॉडल, उस कंपनी के बारे में पूरा रिसर्च करें. कौन सी कार लेनी है, कितने पैसे खर्च करने चाहिए, कार का माइलेज कितना है, रिव्यू कैसे हैं, कितना मेंटेनेंस खर्च है, ऐसी तमाम बातें जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहता है. यह सब आप किसी भी कार के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट के जरिए भी जान सकते हैं. (Car Buying Tips)