Passport: ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना अब हुआ बेहद आसान.... इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, जानें से पहले जरूर करें चेक...

Passport: It is now very easy to get an online passport.... these documents are needed, check before knowing... Passport: ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना अब हुआ बेहद आसान.... इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, जानें से पहले जरूर करें चेक...

Passport: ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना अब हुआ बेहद आसान.... इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, जानें से पहले जरूर करें चेक...
Passport: ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना अब हुआ बेहद आसान.... इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, जानें से पहले जरूर करें चेक...

Passport :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप Passport बनवाने का विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि सरकार ने पासपोर्ट सेवाओं में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव कोई पहली बार नहीं किए गए हैं।

भारत से विदेश यात्रा में बड़े अंतर से बढ़ोतरी हुई है। इस कारण पासपोर्ट से संबंधित सेवाओं की मांग में भी वृद्धि हुई है। इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट (PSP) शुरू किया। पासपोर्ट सेवा ने पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन करने और जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में राज्य पुलिस द्वारा दस्तावेजों को भरना और भौतिक सत्यापन भी शामिल है। बता दें कि इन दस्तावेज़ को सीधे आवेदक के आधिकारिक पते पर भी पोस्ट किया जाता है। (Passport)

अगर आप भी विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं और पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप पासपोर्ट सेवा वेब पोर्टल पर जा सकते हैं। पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन फाइल करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। (Passport)

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल portalindia.gov.in पर जाएं।

अब होम स्क्रीन पर “Register Now” लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर रजिस्टर करें।

फिर पंजीकरण के बाद, पंजीकृत लॉगिन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें।

अब नए पासपोर्ट का आवेदन या पासपोर्ट रिइशू करने के लिए “Apply” बटन पर क्लिक करें।

फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट दर्ज करें।

अब आपको View Saved/Submitted Applications का विकल्प दिखाई देगा, उसे खोलें।

अब सेवा के लिए न्यूनतम शुल्क का भुगतान करने के लिए “पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट” लिंक पर क्लिक करें।

बता दें कि सभी PSK/POPSK/PO में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है। नियमित आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है, जबकि तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है।

अब नेट बैंकिंग या किसी अन्य उपलब्ध विकल्प के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने के बाद, अपनी लेनदेन रसीद प्रिंट करने के लिए “print Application slip” लिंक पर क्लिक करें। 

आपको अपना आवेदन भरने के बाद एक SMS भी मिलेगा, जिसे पासपोर्ट कार्यालय में प्रमाण के रूप में दिखाने के लिए इस संदेश की आवश्यकता होगी।

आपको आवेदन के दौरान जमा किए गए सभी मूल दस्तावेजों के साथ नियुक्ति तिथि पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) / क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) पर जाना होगा। (Passport)