गौठान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया....

गौठान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया....
गौठान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया....

धमतरी...मेरा गौठान ,मेरा अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई सिहावा विधानसभा के साथियों ने ग्राम पंचायत खिसोरा एवं कपालफोड़ी गौठान पहुंचे। युवा नेता प्रमोद कुंजाम जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने गौठान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान महिला समूह एवं गौठान समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया....

सरपंच खिशोरा गिरीश कुमार साहू ने बताया कि गौठान में वर्मी खाद बनाया जा रहा है ।साथ ही साथ मशरूम की खेती हो रही है। जिससे महिलाओं की अच्छी आमदनी हो रही है....

वही गौठान समिति कपालफोड़ी की सदस्य गायत्री सेन ने बताया कि वर्मी खाद के साथ-साथ ढाई एकड़ भूमि में फलदार वृक्ष आम ,कटहल, जामुन,मूनगा,जाम, करौंदा से महिला समूह की अच्छी आमदनी हो रही है। महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने भूपेश सरकार के कार्यों की तारीफ की। इस अवसर पर निरीक्षण करने वालो में नदीम अली प्रदेश सचिव,सोनू चौहान विधानसभा अध्यक्ष,भेपेंद्र कँवर nsui जिला सचिव,अयान शेख nsui ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड,लकी निर्मलकर nsui प्रवक्ता,थनेंद्र साहू महासचिव nsui,सूरज साहू सोशल मीडिया nsui, कैलाश सिन्हा, टिकुमार कँवर,तुमेश कँवर उपस्थित रहे...

गौठान समिति खिसोरा में उपसरपंच किशोर निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष भूषण साहू,गौठान समिति अध्यक्ष नंदकुमार साहू, घनश्याम साहू, उत्तम साहू, मुकेश यादव, शंकर साहू , महिला समिति से नमिता कुर्रे, ज्योति साहू ,भगवती साहू, रुखमणी सेन ,अंजू साहू, दुलारी सेन उपस्थित रहे।