Bank Fixed Deposit: FD पर ये बैंक दे रहा 750 दिन में जोरदार ब्याज, ऐसे उठाए इसका फायदा....

Bank Fixed Deposit: This bank is giving strong interest on FD in 750 days, take advantage of it like this.... Bank Fixed Deposit: FD पर ये बैंक दे रहा 750 दिन में जोरदार ब्याज, ऐसे उठाए इसका फायदा....

Bank Fixed Deposit: FD पर ये बैंक दे रहा 750 दिन में जोरदार ब्याज, ऐसे उठाए इसका फायदा....
Bank Fixed Deposit: FD पर ये बैंक दे रहा 750 दिन में जोरदार ब्याज, ऐसे उठाए इसका फायदा....

Bank Fixed Deposit :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में हर कोई व्यक्ति यह चाहता है कि वह अपनी कमाई से कुछ पैसे बचाकर उन्हें सही जगह पर इन्वेस्ट करें ताकि आने वाले समय में उनका पैसा बढ़ सके। अगर आप भी अपनी एफडी के निवेश पर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि 750 दिन की एफडी पर ये बैंक सबसे तगड़ा ब्याज दे रहे है। जिसके चलते लोग इस बैंक की एफडी में जमकर निवेश कर रहे है। (Bank Fixed Deposit)

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के कुछ डिपॉजिट्स पर फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सामान्य ग्राहकों को 3 से 8.61 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 3.60 से 9.21 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के नए रेट्स 28 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं। (Bank Fixed Deposit)

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के कुछ डिपॉजिट्स पर फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सामान्य ग्राहकों को 3 से 8.61 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 3.60 से 9.21 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के नए रेट्स 28 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं। (Bank Fixed Deposit)

बैंक के अलग-अलग अवधि के FD रेट्स-

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर बैंक 4.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। 31 दिन से लेकर 45 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 पर्सेंट और 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 5.76 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि 181 दिन से लेकर 365 दिन तक की FD पर बैंक 6.50 पर्सेंट ब्याज देगा। (Bank Fixed Deposit)

12 महीने से लेकर 15 महीने तक की FD पर बैंक 7.50 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 महीने और 1 दिन से लेकर 499 दिन तक की एफडी पर बैंक 7.85 पर्सेंट इंटरेस्ट देगा। 500 दिन की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.21 पर्सेंट का ब्याज देगा। 18 महीने से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर 8.11 पर्सेंट और 24 महीने से लेकर 749 दिन तक की एफडी पर बैंक 8.15 पर्सेंट का ब्याज देगा। 1000 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 8.41 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। (Bank Fixed Deposit)