Google Photomath: फोन कैमरा से सुलझाएगा हर गुत्थी! गणित के कठिन से कठिन सवाल को भी सॉल्व करेगा गूगल, जानें कैसे करें इस्तेमाल....

Google Photomath: Every mystery will be solved with the phone camera! Google will solve even the most difficult mathematics questions, know how to use it... Google Photomath: फोन कैमरा से सुलझाएगा हर गुत्थी! गणित के कठिन से कठिन सवाल को भी सॉल्व करेगा गूगल, जानें कैसे करें इस्तेमाल....

Google Photomath: फोन कैमरा से सुलझाएगा हर गुत्थी! गणित के कठिन से कठिन सवाल को भी सॉल्व करेगा गूगल, जानें कैसे करें इस्तेमाल....
Google Photomath: फोन कैमरा से सुलझाएगा हर गुत्थी! गणित के कठिन से कठिन सवाल को भी सॉल्व करेगा गूगल, जानें कैसे करें इस्तेमाल....

Google Photomath Solver : 

 

नया भारत डेस्क : कुछ मैथ के सवाल काफी उलझा देते हैं, और सॉल्व होने का नाम ही नहीं लेते. मगर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैथ के कठिन से कठिन सवाल भी आसानी से हल जाएंगे. आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा बस एक स्मार्टफोन चाहिए और तुरंत सॉल्यूशन मिल जाएगा. इसके लिए आपको गूगल का फोटोमैथ ऐप यूज करना होगा, जो एक मैथ सॉल्वर ऐप है. आपको सिर्फ मैथ के सवाल को फोन के कैमरा से स्कैन करना है, और कुछ ही सेकेंड्स में सॉल्यूशन निकल जाएगा. (Google Photomath Solver)

फोटोमैथ ना केवल आपको मैथ के सवाल के आंसर बताता है बल्कि पूरा सॉल्यूशन दिखाता है. इससे आप समझ सकते हैं कि आंसर कैसे आया और सवाल को सॉल्व करने का सही तरीका क्या है. अगर आपके मन में मैथ को लेकर हमेशा डर रहता है तो फोटोमैथ आपकी मदद करेगा. यह ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि पैरेंट्स के लिए भी काफी हेल्पफुल है. (Google Photomath Solver)

करोड़ों लोग करते हैं इस्तेमाल

गूगल ने हाल ही में Photomath ऐप खरीदा है. अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर गूगल के ऑफिशियल ऐप के तौर पर दिखाई देता है. फोटोमैथ को 2014 में लॉन्च किया गया था और इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं. प्ले स्टोर पर इसे 4.5 रेटिंग मिली हुई है. (Google Photomath Solver)

Photomath ऐप इस्तेमाल करने का तरीका

यहां बताए गए तरीके से आप फोटोमैथ ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं-

1. प्ले स्टोर पर फोटोमैथ सर्च करें और इसे इंस्टॉल करें.

2. फोटोमैथ ऐप खोलें और अपने फोन के कैमरे को उस मैथ की उस प्रॉब्लम पर ले जाएं जो आपको परेशान कर रही है.

3. प्रॉब्लम को ऐप के फ्रेम की लिमिट में रखें. सटीक जवाब के लिए ऐसा करना जरूरी है, ताकि सवाल का सही जवाब मिल सके.

4. नीचे की तरफ लाल रंग के गोल निशान पर क्लिक करें.

5. आपको आंसर लगभग तुरंत ही दिखाई देगा. अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि ऐप उस सॉल्यूशन पर कैसे पहुंचा, तो Show Solving Steps बटन दबाएं. (Google Photomath Solver)