EPF Tips : नौकरी में आपका भी कटता है PF! तो भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान...
EPF Tips: Your PF also gets deducted in job! So don't make this mistake even by mistake, otherwise huge loss can happen... EPF Tips : नौकरी में आपका भी कटता है PF! तो भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान...




EPF Tips :
नया भारत डेस्क : काफी सारे लोग होते हैं कि जैसे ही अपनी नौकरी बदलते हैं तो आपने पीएफ खाते से सारा पैसा निकाल लेते हैं। लेकिन शायद उनको इस से अनजान होते हैं कि ये एक गलती उनकी आने वाले समय में कितनी भारी पड़ सकती है। अगर आप भी यहीं कर रहे हैं तो अपने आने वाले फ्यूचर से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्यों कि पीएफ खाते से पैसा निकालने पर आपको करोड़ों रुपयों का नुकसान हो सकता है। इसलिए पीएफ खाते में पैसा बनाएं रखें। चलिए जानते हैं कि इससे क्या लाभ होता है। (EPF Tips)
पीएफ सैलरीड लोगों के लिए सेविंग करने का बेहतरी तरीका में से एक है। पीएफ खाते में आपकी सैलरी से 12 फीसदी पैसा कटकर जमा होता है। ऐसे में मान लें कि अगर आप 20 साल की आयु से नौकरी कर रहे हैं और सैलरी 15000 रुपये हैं तो 58 साल के रिटायरमेंट में आपकी नौकरी टोटल 38 साल होगी। (EPF Tips)
इसके बाद आपकी बेसिक सैलरी 15000 रुपये हैं तो मंथली 12 फीसदी के हिसाब से 1800 रुपये पीएफ खाते में जमा होते हैं। इसके अलावा नियोक्ता से भी 12 फीसदी योगदान होता है। इसमें 3.67 फीसदी पीएफ में बाकी का 8.33 फीसदी ईपीएस में जमा होता है। यानि कि पीएफ खाते में 2350 रुपये जमा होंगे। (EPF Tips)
मौजूदा समय में पीएफ खाते में मिलने वाली ब्याज दर 8.15 फीसदी है। वहीं हर साल 5 फीसदी का इंक्रीमेंट के साथ में शुरुआती 10 सालों में ये रकम कम ही रहती है। लेकिन आप इसे जितने ज्यादा समय के लिए खाते में रखते हैं उतना ही ज्यादा लाभ होगा। ईपीएफओ कैलकुलेशन के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद ये रकम बढ़कर 1.73 करोड़ रुपये होगी। ये कैलकुलेशन 8.1 फीसदी की सालाना और हर 5 सालों में हुए इंक्रीमेंट के हिसाब से की गई है। (EPF Tips)
ऐसे में ये ध्यान रखना है कि आप नौकरी बदलते हैं तो आपको पीएफ खाते में पैसा निकालने के बजाय इसको ट्रांसफर करने में ज्यादा लाभ है। आप इस पैसे को अपने यूएएन के साथ में मर्ज करा सकते हैं। ये प्रोसेस भी बेहद आसान है। पीएफ खाते का पैसा खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद निकालने की दी जाती है। यदि आपको पैसों की आवश्यकता है तो आप प्रयास करें कि इसको कहीं से मैनेज करने की कोशिश करें। लेकिन हर संभव ये कोशिश करें कि आपको पीएफ का पैसा नहीं निकालना पड़े। (EPF Tips)
इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि अगर आपका पीएफ खाता खुले 5 साल से ज्यादा समय हो गया है तो जमा रकम में कुछ राि निकाने पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन आपका पीएफ खाता खुले 5 सालों से कम समय हुआ है तो आपके पैसे निकालने पर टैक्स कटेगा। (EPF Tips)