E- Shram Card: ई-श्रम कार्डधारकों के लिए खुशखबरी! जल्दी चेक करें खाता....सरकार ने सभी के खाते में फिर भेजे पैसे, फटाफट करे चेक....
E- Shram Card: Good news for E-Shram card holders! Check the account quickly.... The government sent money to everyone's account again, check quickly.... E- Shram Card: ई-श्रम कार्डधारकों के लिए खुशखबरी! जल्दी चेक करें खाता....सरकार ने सभी के खाते में फिर भेजे पैसे, फटाफट करे चेक....




E- Shram Card :
नया भारत डेस्क : अगर आप ई-श्रम कार्ड धारक (E-Sharm Card Holder) हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने सभी ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में कुछ रकम भेजी है। वैसे आपको बता दें कि सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में हर महीने 500 रुपये भेजे जाते हैं। ई श्रम कार्ड खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार कार्ड धारकों के खाते में हर महीने 500 रुपये भेजने का प्रावधान करती है। सरकार के अनुसार श्रमिकों को अभी तक दो किस्त जारी किए जा चुके हैं। 1000 रुपए भेजे जा चुके हैं।
ई-श्रम कार्ड (E-Shram) के माध्मस से सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को भरण-पोषण के लिए भत्ता मुहैया काराती है। सरकार की इस खास योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी बेचने वाले लोग उठा सकते हैं। (E- Shram Card)
ई-श्रम कार्ड योजना को श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। दरअसल जैसे-ई-श्रम कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए शुरू किया गया है। अब तक काफी संख्या में जरूरतमंद लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली दो किस्त पहले ही जारी हो चुकी है। वहीं, हर किसी को अब तीसरी किस्त का इंतजार है। (E- Shram Card)
सुत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही ई-श्रम कार्ड धारकों को अगली 500 रुपये की किस्त जारी की जाने वाली है। श्रमिकों को यह पैसा डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दिया जाता है। अगर आप ई-श्रम कार्ड धारक हैं और आपका पैसा नहीं आया है तो आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। (E- Shram Card)
ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति eshram.gov.in पर ऑनलाइन चेक की जा सकती है। लगभग 11 करोड़ भारतीय नागरिकों ने ई श्रमिक पोर्टल के साथ सफलतापूर्वक नामांकन किया है। जो लोग अभी भी पंजीकरण प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आप सरकार से 500 रुपये प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको 30 जनवरी तक ई-श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण करना होगा। जो पहले से ही नामांकित हैं और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, वे भी पहल से लाभान्वित होंगे। (E- Shram Card)