PM Kisan Yojana : किसानों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी ! KYC पर आया बड़ा अपडेट, जल्दी उठाएं लाभ, जानिए नई डेडलाइन...
PM Kisan Yojana: Great news has come for the farmers! Big update on KYC, take advantage soon, know the new deadline... PM Kisan Yojana : किसानों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी ! KYC पर आया बड़ा अपडेट, जल्दी उठाएं लाभ, जानिए नई डेडलाइन...




PM Kisan Yojana 12th installment :
पीएम किसान योजना के लाभार्थी तो आपके लिए जरूरी खबर है. 11वीं किस्त के बाद अब सरकार ने kyc अनिवार्य कर दिया है . अगर आपने भी अब तक इस योजना के तहत ekyc नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लें.अगर आपने kyc न करवाया तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी. (PM Kisan Yojana)
केंद्र सरकार ने किया ऐलान :
केंद्र सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन बढ़ा दी थी. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई थी. पीएम किसान वेबसाइट पर एक फ्लैश के अनुसार, ‘सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है.’ पहले इसकी डेडलाइन 31 मई, 2022 थी. (PM Kisan Yojana)
e-KYC के बिना नहीं मिलेगा पैसा :
आपको बता दें कि e-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है. पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा. (PM Kisan Yojana)
जानिए इसके प्रोसेस :
1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं.
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें. (PM Kisan Yojana)