Aadhaar Card Details: अब सिर्फ 5 मिनट में बदल सकते हैं Aadhaar Card में नाम और पता, जानिए कैसे...

Aadhaar Card Details: Now name and address in Aadhaar Card can be changed in just 5 minutes, know how ... Aadhaar Card Details: अब सिर्फ 5 मिनट में बदल सकते हैं Aadhaar Card में नाम और पता, जानिए कैसे...

Aadhaar Card Details: अब सिर्फ 5 मिनट में बदल सकते हैं Aadhaar Card में नाम और पता, जानिए कैसे...
Aadhaar Card Details: अब सिर्फ 5 मिनट में बदल सकते हैं Aadhaar Card में नाम और पता, जानिए कैसे...

Aadhaar Card Details:

 

आधार कार्ड आज एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. आधार कार्ड बाकी कागजातों से इसलिए अलग होता है क्योंकि इसमें नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. इसके बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. बैंक में खाता खोलने से लेकर एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है.

यहां तक की अगर आपके पैन से आपका आधार लिंक नहीं है, तो आपका पैन डीएक्टिवेट हो सकता है. इसलिए सभी के लिए अब आधार जरूरी बन गया है. आधार में अब नाम से लेकर एड्रेस तक में सुधार करवाना आसान हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने आधार में आप कितनी बार नाम बदलवा सकते हैं? (Aadhaar Card Details)

केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं नाम : 

आधार में आप अपना नाम केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं या बदल सकते हैं। जहां तक जन्मदिन की बात है तो आप इसकी तारीख एक बार ही बदल सकते हैं। वहीं अगर एड्रेस की बात करें तो इसे आप कितनी भी बार अपडेट कर सकते हैं।  (Aadhaar Card Details)

लिमिट से ज्यादा बार बदलाव के लिए क्या करना होगा? 

अगर आप नाम, जन्मतिथि और जेंडर को कई बार बदलना चाहते हैं तो यह संभव है। लेकिन यह तभी होगा जब कोई अपवाद की स्थिति होगी। आपको इसके लिए आधार के क्षेत्रीय कार्यालय में ही फिर जाना होगा। (Aadhaar Card Details)

लिंग में भी कर सकते हैं बदलाव : 

अगर आप अपने लिंग यानी जेंडर में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसके लिए भी एक बार की सुविधा है। आप एक बार इसे बदल सकते हैं।  (Aadhaar Card Details)

आधार के क्षेत्रीय कार्यालय से करें संपर्क : 

ऐसी स्थिति में पहले आपको आधार के क्षेत्रीय कार्यालय या फिर [email protected]. को ईमेल करना होगा। फिर आपको इसका कारण बताना होगा कि आप इसे क्यों करना चाहते हैं। इसके बाद इससे संबंधित डिटेल्स और उसका प्रूफ देना होगा। आधार का क्षेत्रीय कार्यालय इसका ड्यू डिलिजेंस करेगा। अगर उसे लगा कि आपकी अपील सही है तो फिर क्षेत्रीय कार्यालय इसके लिए मंजूरी देगा। अगर आपकी अपील सही नहीं लगी तो फिर मंजूरी नहीं मिलेगी।  (Aadhaar Card Details)

सही मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी :

अगर आपका सही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट नहीं है तो फिर पहले तो आपको इसे अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। अगर मोबाइल नंबर अपडेट है तो फिर आप कुछ बदलाव ऑन लाइन कर सकते हैं। (Aadhaar Card Details)

देना होता है चार्ज: 

इसके लिए आपको एक छोटा सा चार्ज भी देना होता है। जैसे बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपए देना होगा जबकि डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा। आधार को कलर में डाउनलोड करने के लिए 30 रुपए का चार्ज देना होगा। (Aadhaar Card Details)

ये जानकारियां कभी भी बदलिए :

आधार में घर के एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन को आप बार-बार अपडेट करा सकते हैं. इन्हें अपडेट कराने की कोई सीमा तय नहीं की गई है. (Aadhaar Card Details)