CCTV Challan : सावधान! अब पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा से कटेगा चालान, सरकार उठाएगी ये सख्त कदम, जाने डिटेल...
CCTV Challan: Be careful! Now challan will be issued through CCTV camera of petrol pump, government will take these strict steps, know the details... CCTV Challan : सावधान! अब पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा से कटेगा चालान, सरकार उठाएगी ये सख्त कदम, जाने डिटेल...




CCTV Challan :
नया भारत डेस्क : आपके पास गाड़ी है और आप पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोलपंप पर गए हुए हैं, तो आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है. चौंकिए मत! यह कोई फेंकने वाली बात नहीं, बल्कि हकीकत है. खबर दिल्ली से है कि सीसीटीवी कैमरे की मेहरबानी से पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरवाते समय करीब 800 लोगों के चालान कट गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनूठी पहल की गई है. परिवहन विभाग की ओर से यह कदम प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए उठाया गया है.
पेट्रोल भरवाते-भरवाते कटे गाड़ियों के चालान
परिवहन विभाग ने ये जानकारी अभी नहीं दी कि ऐसा करने से लोग ऐसे पेट्रोल पंप का रुख ही नहीं करेंगे और नुकसान पेट्रोल पंप के मालिकों का हो जाएगा. दरअसल इस पूरी स्कीम में ट्रांसपोर्ट विभाग को बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं हो रहा है. कैमरा तो पेट्रोल पंप पर लगा ही होता है, जिसके जरिए नंबर प्लेट की तस्वीर साफ साफ आ जाती है.
उस तस्वीर को पेट्रोल पंप के सर्वर के अलावा दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अतिरिक्त सीपीयू में रूट कर दिया जाता है. बाकी काम कंप्यूटर अपने आप कर लेता है यानी किसी कर्मचारी को भी लगाने की जरुरत नहीं पड़ती. सरकार का ये भी कहना है कि पेट्रोल पंप की पहचान इसलिए भी गोपनीय रखी जा रही ताकि लोगों को इस बात के लिए सजग किया जा सके कि उनका चालान किसी अनजान पेट्रोल पंप पर कट सकता है.
बगैर पीयूसी के पहुंचे तो ऑटोमैटिक चालान कटेंगे
परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो देश भर में ऐसा प्रयोग करने वाला दिल्ली ही है. नतीजा भी चौंकाने वाला आया है, जब एक महीने के भीतर ही आठ सौ से ज्यादा चालान काट दिए गए. पायलट प्रोजेक्ट कामयाब हुआ है तो अब दिल्ली के परिवहन विभाग ने फैसला किया है कि 4 से बढ़ाकर 25 पेट्रोल पंप पर अब ये अनूठे चालान काटे जाएंगे और इतना ही नहीं आनेवाले दिनों में ऐसे पंप की संख्या बढ़ा कर 500 तक करने की योजना है ताकि दिल्ली के किसी भी हिस्से में बगैर पीयूसी के पहुंचे तो ऑटोमैटिक चालान कट जाए.
प्रदूषण को देखते हुए सरकार सख्त कदम उठाएगी
दरअसल, दिल्ली में गड़ियों के जरिए निकलने वाला धुआं बढ़ते प्रदूषण के सबसे बड़ी वजहों में से एक है, इसलिए सरकार नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ कदम उठाने को लेकर काफी मुस्तैद दिख रही है.