Dream Girl 2 : क्या 'पूजा' की वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान खान? क्या खुलने वाला है कोई बड़ा राज! कहा- ...
Dream Girl 2: Is Salman Khan still a bachelor because of 'Pooja'? Is a big secret about to be revealed! Said- ... Dream Girl 2 : क्या 'पूजा' की वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान खान? क्या खुलने वाला है कोई बड़ा राज! कहा- ...




Dream Girl 2 :
नया भारत डेस्क : आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के पार्ट वन को अपार सफलता मिली थी. जिसके बाद अब मेकर्स फैंस के लिए ड्रीम गर्ल 2 की सौगात लेकर आ रहे हैं. वहीं अब फिल्म का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. सामने आए लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में ‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टार सलमान खान का जिक्र किया गया है. इस वीडियो में आयुष्मान खुराना और सलमान खान की बातचीत को दर्शाया गया है. (Dream Girl 2)
क्या है सलमान खान और ड्रीम गर्ल का चक्कर
गुरुवार को एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का लेटेस्ट प्रोमो है. इस वीडियो में आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो फोन पर सलमान खान से बातें करती नजर आ रही हैं. हालांकि ये असली सलमान नहीं बल्कि पूजा के प्यार में दीवाने सलमान हैं. (Dream Girl 2)
इस प्रोमो में सलमान की आवाज में ये सुनाई दे रहा है कि उन्होंने पूजा के चक्कर में थोड़ी सी भी शादी नहीं की है और वह अब तक कुंवारे हैं, वे सभी के भाईजान हैं, लेकिन पूजा की सिर्फ वो जान हैं. जिसके बाद सलमान पूजा का चेहरा दिखाने की बात करते हैं, लेकिन सही समय पर लाइट चली जाती है. कुल मिलाकार कहा जाए तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ये प्रोमो वीडियो काफी मजेदार हैं. (Dream Girl 2)
क्या कल रिलीज होगा ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर
सलमान खान के जिक्र के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस प्रोमो में ईद पर पूजा होने की चर्चा होती नजर आ रही है. इससे अब ये कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है कल ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि इस मामले की अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. (Dream Girl 2)