The Kerala Story Trailer : इस्लामिक जिहाद के जाल में फंसकर ISIS आतंकी बनने वाली लड़कियों की कहानी, रिलीज से पहले उठने लगी बैन की मांग...

The Kerala Story Trailer: The story of girls who become ISIS terrorists by getting trapped in the trap of Islamic Jihad, demand for ban started rising before the release... The Kerala Story Trailer : इस्लामिक जिहाद के जाल में फंसकर ISIS आतंकी बनने वाली लड़कियों की कहानी, रिलीज से पहले उठने लगी बैन की मांग...

The Kerala Story Trailer : इस्लामिक जिहाद के जाल में फंसकर ISIS आतंकी बनने वाली लड़कियों की कहानी, रिलीज से पहले उठने लगी बैन की मांग...
The Kerala Story Trailer : इस्लामिक जिहाद के जाल में फंसकर ISIS आतंकी बनने वाली लड़कियों की कहानी, रिलीज से पहले उठने लगी बैन की मांग...

The Kerala Story Trailer :

 

नया भारत डेस्क : डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कई लोगो को चुभ सकता है। फिल्म की कहानी धर्मातरण और आतंकवाद जैसे नेशनल मुद्दे पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत एक हंसते-खेलते परिवार होती है लेकिन जैसे जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। (The Kerala Story Trailer)

शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक लड़की कैसे हिंदू से मुस्लिम बन जाती है। फिर से उसे आतंकवाद में धकेलने का प्रयास किया जाता है। ट्रेलर में अदा शर्मा कि अदा आपके रोंगटे खड़े कर देगी। serious issue पर बनी ये फिल्म आपको अंदर से झकझोर देगी। ट्रेलर को ज्यादा Authentic बनाने के लिए केरल के पूर्व सीएम वी एस अचुतानंदन के एक कथित बयान को भी शामिल किया गया है। (The Kerala Story Trailer)

जिसमें वो ये कहते हुए पाए गए कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा। ये कहानी बस शालि‍नी की ही नहीं है बल्कि उसकी जैसी 32 हजार महिलाओं की है जो केरल से गायब हो चुकी हैं। ट्रेलर में आखिर में अदा शर्मा कहती हैं- मेरे जैसी हजारों लड़कियां हैं जो अपने घर से भागकर इस रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं। (The Kerala Story Trailer)