21th Week TV TRP List : BARC की नई TRP लिस्ट जारी, पहले नंबर पर काबिज है अनुपमा, दूसरे से लेकर पांचवें पायदान में दिखा बदलाव ...
21th Week TV TRP List: BARC's new TRP list released, Anupama occupies the first number, the change seen from second to fifth position... 21th Week TV TRP List : BARC की नई TRP लिस्ट जारी, पहले नंबर पर काबिज है अनुपमा, दूसरे से लेकर पांचवें पायदान में दिखा बदलाव...




21th Week TV TRP List :
टीवी सीरियल के चहेतों को गुरुवार का बेसब्री से इंतजार होता है. इसी दिन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की ओर से लोगों के फेवरेट शोज का रिपोर्ट कार्ड जो सामने आता है. वहीं, एक बार फिर BARC ने टीवी शोज की TRP की सूची जारी कर दी है. साल 2022 के 21वें हफ्ते की TRP लिस्ट का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था. लिस्ट में हर बार की तरह स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.
वहीं, पिछली बार की तुलना में दूसरे से लेकर पांचवें पायदान तक बदलाव देखने को मिला है. TRP लिस्ट में अनुपमा ने तो बाजी मार ली है, लेकिन इस बार Naagin 6 और Imlie जैसे टीवी शोज की हालत पस्त नजर आ रही है. इस बार स्टार प्लस का एक शो TRP में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, इस लिस्ट में एक नए शो की भी एंट्री हुई है. (21th Week TV TRP List )
इन रिएलिटी शोज से बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आने वाले दिनों में टीवी पर कई रिएलिटी शोज दस्तक देने वाले हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रूपाली गांगुली के अनुपमा को इन शोज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इंडियन आइडल, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और बिग बॉस ओटीटी जैसे शोज एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. भले ही यह शो अनुपमा की गद्दी ना छिन पाए, लेकिन बाकी शोज के लिए तो यह मुसीबत का सबब जरूर बनेंगे. (21th Week TV TRP List)
इनमें हैं कड़ी टक्कर
पिछले दो हफ्ते से सीरियल गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही शो स्टार प्लस पर ऑन एयर होते हैं और दोनों में ही इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट आया हुआ है. बीते दो हफ्ते से यह दोनों शो TRP लिस्ट की दूसरी पोजीशन हथियाते हुए नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि इनमें से कोई भी एक अनुपमा की गद्दी ले पाएगा या नहीं? (21th Week TV TRP List )
आइए देखते हैं कि इस बार की टीआरपी लिस्ट में किस सीरियल का रहा दबदबा और किसे हुआ नुकसान?
1. अनुपमा (Anupama)
2. गुम है किसी के प्यार में/ ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin/Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
3. ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)
4. कुमकुम भाग्य/ इमली (Kumkum Bhagya/Imlie)
5. कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) (21th Week TV TRP List )