Tiger 3's New Song : 'टाइगर 3' के पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' का टीजर रिलीज, दिखी कटरीना-सलमान की जोड़ी, इस रिलीज होगा गाना...
New song of Tiger 3: Tiger releases the first song of 'Tiger 3' 'Leke Prabhu Ka Naam', Superstar-Salman pairing, this song will be released... Tiger 3's New Song : 'टाइगर 3' के पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' का टीजर रिलीज, दिखी कटरीना-सलमान की जोड़ी, इस रिलीज होगा गाना...




Tiger 3's New Song :
नया भारत डेस्क : सलमान खान और कैटरीना कैफ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ऑन-स्क्रीन जोड़ी हैं. उन्होंने ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर और जनरेशन दर जनरेशन चलने वाले चार्टबस्टर दिए हैं. अब वे आदित्य चोपड़ा की टाइगर 3 में फिर से अपने प्रतिष्ठित किरदारों, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के सुपर-एजेंट टाइगर और ज़ोया को दोहराते हुए वापस आ गए हैं और इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. (Tiger 3's New Song)
टाइगर 3 के पहले गाने लेके प्रभु का नाम के फर्स्ट लुक ने कल इंटरनेट पर धूम मचा दी. तस्वीर में सलमान और कैटरीना टर्की के कप्पाडोसिया में एक शानदार लोकेशन पर गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. YRF ने सोमवार, 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाले गाने के टीज़र के साथ लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए लेके प्रभु का नाम के लिए प्रत्याशा बढ़ा दी है. (Tiger 3's New Song)
टीज़र यहां देखें: