CG- कॉलेज छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या: कॉलेज स्टूडेंट ने जहर खाकर दे दी जान... पिता के डांटने से हो गई थी नाराज... मोबाइल में गेम खेलने के नाम पर छात्रा का सुसाइड.... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.....
Suicide student playing game mobile College student committed suicide consuming poison




...
bilaspur suicide news। कॉलेज छात्रा (college girl student) ने जहर खाकर (consuming poison) आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station area) की है। कॉलेज छात्रा पढ़ाई छोड़कर पूरे समय मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलती थी। पिता के मना करने पर आत्मघाती कदम उठा लिया। अशोकनगर की रहने वाली दपर्णा साहू BA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह डीपी विप्र कॉलेज में पढ़ती थी। छात्रा अपने घर में दिन रात मोबाइल में गेम खेलती रहती थी। अशोकनगर में रहने वाले सुखनंदन साहू इलेक्ट्रिशियन है। वह प्राइवेट बिजली बनाकर परिवार चलाते हैं।
बेटी की मौत के बाद वह काफी सदमे में है और रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कॉलेज छात्रा के घरवाले उसे मोबाइल में गेम खेलने से मना करते थे। फिर भी उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को भी उसके पापा सुखनंदन साहू ने उसे मोबाइल में गेम खेलने से मना किया। इससे नाराज होकर उसने शाम को चूहामार दवा खा ली।
कॉलेज छात्रा दपर्णा साहू के पिता ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अचानक उल्टी करने लगी। तब उन्हें शक हुआ। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह चूहामार दवा खा ली है। यह सुनकर घबराए परिजन तत्काल उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।