महिला को मिली चिट्ठी: ‘जब आप नहातीं हैं, बाथरूम की खिड़की से सबकुछ दिखता है’.... फिर जो हुआ.... 26 वर्षीय महिला को मिली चिट्ठी पढ़कर चौंक जाएंगे.....




डेस्क। एक 26 वर्षीय महिला उस समय हैरान रह गई जब उसे घर के दरवाजे के समीप एक चिट्ठी मिली। जिसमें लिखा था कि आपके बाथरूम से सबकुछ दिखता है। कई बार ऐसा होता है जब किन्हीं कारणों से घर में लगी खिड़कियों के उस पार अंदर से सब कुछ दिखने लगता है। इसी बीच एक बेहद ही रोचक मामला सामने आया है जहां एक महिला उस समय चकित रह गई जब उसे एक चिट्ठी मिली और उसमें लिखा था कि आपके बाथरूम से सब कुछ दिखता है।
मामला इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर का है। यहां के स्टॉकपोर्ट में महिला का घर मौजूद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय सारा येट्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे और उनके घर के कुछ और सदस्य साथ में ही रहते हैं, एक दिन उन्हें चिट्ठी मिली जिसे पढ़कर वे चौंक गईं। चिट्ठी में उनके घर की बाथरूम की खिड़की के बारे में लिखा गया था। चिट्ठी में एक अज्ञात शख्स ने लिखा कि जब आप लोग नहाते हैं तो बाथरूम से सब कुछ दिखाई देता है।
आपको अपने बाथरूम में कुछ लगाने की जरूरत है। मैं दरवाजा खटखटाकर आपको शर्मिंदा नहीं करना चाहता था, शुक्रिया। उस शख्स ने यह चिट्ठी उनके दरवाजे पर ही रख दी थी। पेशे से पत्रकार सारा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने पहले घर का नवीनीकरण कराया और इसी दौरान लगता है कुछ छूट सा गया है इसलिए ऐसा हुआ है। उन्हें नहीं पता था कि वहां से सबकुछ दिखता है। महिला हाल ही में ग्रीस से छुट्टियां मनाकर लौटी है। इसके बाद उन्हें चिठ्टी मिली है।