BIG NEWS: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस का निधन.... मशहूर अभिनेत्री ने मुंबई में ली अंतिम सांस.... `गोलमाल` समेत कई फिल्मों और सीरियल्स का रहीं थी हिस्सा.... फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि....
famous bollywood actress passed away Golmaal Movies Serials Cardiac arrest Golmaal actress Manju Singh Death




famous bollywood actress passed away
Golmaal actress Manju Singh Death: मशहूर अभिनेत्री मंजू सिंह (actress Manju Singh) का निधन हो गया है। कार्डिक अरेस्ट की वजह से मुंबई में उनका निधन हुआ। अमोल पालेकर की फिल्म गोलमाल समेत कई बॉलीवुड मूवीज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन (actress Manju Singh Death) हो गया है। वे टीवी इंडस्ट्री का भी हिस्सा रही थीं। वे एक एक्ट्रेस के अलावा अच्छी प्रोड्यूसर भी थीं। उन्होंने कई सारे अच्छे शोज प्रोड्यूस किए जिनके लिए उनकी खूब सराहना भी हुई। गीतकार और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग ये दुखद खबर शेयर की है।(Golmaal actress Manju Singh Death) (actress Manju Singh)
स्वानंद किरकिरे ने मंजू सिंह की एक फोटो शेयर की और उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- 'मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायाब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की 'रत्ना' हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है ।। अलविदा ! साल 1980 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की शानदार कॉमिक टाइमिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। ((Golmaal actress Manju Singh Death) (actress Manju Singh))
इस फिल्म में मंजू सिंह ने अमोल पालेकर की छोटी बहन 'रत्ना' का रोल प्ले किया था। उनका रोल सादगी से भरा था। फिल्म के गाने और डायलॉग्स गुलजार साहब ने लिखे थे। आज भी जब ये मूवी आती है तो फैंस अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं। फिल्म का गाना 'आनेवाला पल जानेवाला है' बहुत पॉपुलर हुआ था। फिल्म में बिंदिया गोस्वामी, देवेन वर्मा और दीना पाठक भी अहम रोल में थे। अमिताभ बच्चन का इसमें केमियो रोल था। मंजू सिंह के करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने दूरदर्शन के लिए कुछ अच्छे शोज बनाए। ((Golmaal actress Manju Singh Death) (actress Manju Singh)
इसके अलावा उनके काम की सराहना हमेशा अच्छे कंटेंट की वजह से हुई। इसमें स्वराज, एक कहानी, शो टाइम और आधिकार समेत कई सारे सीरियल्स शामिल हैं। वे बच्चों के शो 'खेल खिलौना' में एंकर के तौर पर नजर आई थीं। गौरतलब है कि मंजू सिंह को खासतौर पर ऋषिकेश मुखर्जी की 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल' के लिए जाना जाता था। उन्होंने इस फिल्म में रत्ना नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम थीं।((Golmaal actress Manju Singh Death) (actress Manju Singh)
(Golmaal actress Manju Singh Death) (actress Manju Singh)