CG- Online Exam Time Table: विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना.... ऑनलाइन एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी.... इन निर्देशों का करना होगा पालन.... देखें टाइम टेबल और पूरा नोटिफिकेशन.....
Chhattisgarh Online Exam Time Table University issued notification admit card answer sheet




Chhattisgarh, Online Exam Time Table
रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एग्जाम टाइम टेबल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय में संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम एवं स्नातक द्वितीय वर्ष (नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक) / स्नातकोत्तर पूर्व एवं अंतिम (स्वाध्यायी) तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैंडेड मोड में दिनांक 19.04.2022 से प्रारंभ किये जाने के संबंध में अधिसूचित किया गया था। जिसके अनुक्रम में निर्धारित / संलग्न समय-सारणी के अनुसार दिये गये निर्देशों के अंतर्गत मुख्य परीक्षा सत्र 2021-22 आयोजित की जायेगी।(CG- Online Exam Time Table)
यदि कोई परीक्षार्थी उक्त परीक्षा के लिए पात्र नहीं पाया जाता तो ऐसी स्थिति में उनका परीक्षा परिणाम निरस्त करने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा, जिसके लिए प्रथमतः महाविद्यालय के अग्रेषणकर्ता अधिकारी एवं छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे। समस्त परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय परीक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रवेश पत्र (Admit Card) एवं अभिप्रमाणीकरण पत्रक (Attestation Sheet) में उल्लेखित विषयों का मिलान कर उतनी ही संख्या में विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गई उत्तर पुस्तिकाए परीक्षार्थियों को दिनांक 08.04.2022 से 18.04.2022 तक उत्तरपुस्तिका वितरण हेतु समय सारिणी बनाकर वितरित करेंगे एवं वितरित उत्तर पुस्तिकाओं का कक्षावार / छात्रवार विवरण भी वितरण पंजी में संधारित करेंगे।(CG- Online Exam Time Table)
प्रश्न पत्र डाउनलोड करने एवं लिखित उत्तर पुस्तिकाएँ संबंधित परीक्षा केन्द्रों / महाविद्यालयों में जमा करने हेतु तिथियों जारी की जा रही समय-सारिणी में उल्लेखित है। समस्त परीक्षार्थी अनिवार्यतः समय-सारिणी में उल्लेखित तिथि अनुसार संबंधित महाविद्यालय में विषयवार उपयोग की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जानकारी आपके द्वारा डाउनलोड किए गये अभिप्रमाणीकरण पत्रक (Attestation Sheet) में भर कर उत्तर पुस्तिका के साथ जमा करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय परीक्षार्थियों द्वारा जमा की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का उसके साथ जमा किये जाने वाली अभिप्रमाणीकरण-पत्रक (Attestation Sheet) तथा महाविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के समय रिकार्ड संधारण के लिए उपयोग की गयी संधारण पंजी से मिलान कर जमा करायेंगे एवं छात्र को अभिप्रमाणीकरण-पत्रक (Attestation Sheet) की फोटोकॉपी के माध्यम से पावती प्रदान करेंगे। (CG- Online Exam Time Table)
परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय परीक्षार्थियों द्वारा जमा की गई उत्तर पुस्तिकाएँ कक्षा के अनुसार प्रश्नपत्रवार / कोडवाईस पृथक-पृथक बंडल में संग्रहित करेगें एवं अभिप्रमाणीकरण पत्रक (Attestation Sheet) को कक्षावार पृथक बंडल में एकत्र करेगें मूल्यांकन / अगामी कार्यवाही के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा सूचित किया जायेगा। परीक्षार्थी दिनांक 08.04.2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://spv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके Others Options पर जाकर प्रवेश पत्र (Admit Card) एवं अभिप्रमाणीकरण-पत्रक (Attestation Sheet) डाउनलोड कर सकते हैं।(CG- Online Exam Time Table)
सुविधा के लिए समस्त परीक्षार्थी प्रश्न पत्र सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा के लिए जारी समय-सारिणी में उल्लेखित / निर्धारित तिथि के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके Student Login करें एवं Login करने के उपरांत प्रश्न पत्र डेशबोर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं !(CG- Online Exam Time Table)
वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके Others Options पर जाकर Question paper without Login को क्लिक करके भी विषय से संबंधित प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षार्थी संबंधित प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिकाएँ जमा किये जाने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक ऑनलाईन पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।(CG- Online Exam Time Table)