Jio लाया दो नये प्रीपेड प्लान: Jio का होली धमाका.... रोज 2.5GB तक डेटा वाले दो नए प्लान लॉन्च... सालभर रिचार्ज से छुट्टी.... 912.5GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ.....

Jio Holi blast Two new plans launched data up to 2 point 5 GB daily recharge

Jio लाया दो नये प्रीपेड प्लान: Jio का होली धमाका.... रोज 2.5GB तक डेटा वाले दो नए प्लान लॉन्च... सालभर रिचार्ज से छुट्टी.... 912.5GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ.....

...

Jio New Plans: Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए Jio 2,878 Plan और Jio 2,998 Plan को टेलीकॉम मार्केट में पेश कर दिया है। लंबी वैलिडिटी के साथ आये ये प्लान हर रोज 2.5 जीबी तक हाई स्पीड डेटा ऑफर करते हैं। साथ ही, इनमें रिलायंस जियो और भी कई बेनिफिट्स दे रही है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दोनों प्लान्स को वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी (Work From Home Data Packs) में पेश किया है। इनकी कीमत 2,878 और 2,998 रुपये है। खास बात है कि इनमें आपको सालभर के लिए 2 जीबी और 2.5 जीबी डेटा मिलने जा रहा है। 


Reliance Jio New Rs 2998 Prepaid Plan Details

 

जियो के नए 2998 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिनों के लिए रोज 2.5GB डेटा दिया जाएगा। यानी एक साल में आपको कुल 912.5GB डेटा मिल जाएगा। एक बार डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps तक रह जाएगी। चूंकि यह वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान है, इसलिए इसमें वॉइस कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते।

 

Reliance Jio New Rs 2878 Prepaid Plan Details

 

रिलायंस जियो का 2878 रुपये का प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 365 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा ऑफर करता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 730GB जीबी डेटा मिल जाएगा। एक बार डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps तक रह जाएगी। चूंकि यह वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान है, इसलिए इसमें वॉइस कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते।