मचहा में कल माँ शाकम्भरी पूजन में पहुंच रहे शाकम्भरी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष और कौन कौन हो रहे शामिल जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम मचहा में माँ शाकम्भरी पूजन एवं कलश यात्रा कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन दो दिनों की इस आयोजन में कई नाम चिन्ह जनप्रतिनिधि शामिल होने कल पहुंच रहे है आपको बताते चले की यहाँ दो दिनो का मेले का भी आयोजन किया गया है जहा दूर दराज से लोग घूमने पहुंच रहे है इन जनप्रतिनिधियों का कल होगा आगमन यह कार्यक्रम कल दोपहर 1 बजे रखा गया है
मुख्य अतिथि रामकुमार पटेल अध्यक्ष शाकम्भरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त
विशिस्ट अतिथि कार्तिक राम पटेल दिलीप लहरिया पूर्व विधायक डॉ.कृष्णा मूर्ति बांधी विधायक मस्तूरी
कमल सिंह डहरिया अशोक पटेल रामकुमार पटेल डॉ. ओमप्रकाश पटेल
भगवंता पटेल देवेन्द्र पटेल लालता प्रसाद पटेल