CG:बेमेतरा पुलिस का फिर हुआ नाम रोशन..पुलिस जवान संदीप साहू वसुंधरा एवार्ड से दुर्ग में हुए सम्मानित..आम जनों को जोड़ने के लिए फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं..उपासना फाउंडेशन दुर्ग द्वारा वसुंधरा अवार्ड से पुलिस जवान संदीप साहू को किया सम्मानित




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिले के बेरला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक का जो पुरे बेमेतरा पुलिस का नाम रौशन किये
बता दें पुलिस जवान संदीप साहू जो थाना बेरला में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं इनके द्वारा आम जनों को जोड़ने के लिए फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं ,जैसे जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना, गर्मी के दिनों में निशुल्क जल, शरबत की व्यवस्था, करोना काल में निशुल्क भोजन, काढ़ा घर पहुंच सेवा, गांव गांव में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन, नशा मुक्ति अभियान के तहत अभियान, नवरात्रि पर्व में वृद्ध आश्रम व शहर के वृद्ध बुजुर्गों को जिले के मंदिरों के दर्शन कराना ,चारों धाम यात्रा, इत्यादि बहुत से समाज हित के कार्य अपने व्यस्ततम ड्यूटी में रहते हुए जिले के ग्राम सरपंच , कोटवार ,सचिव ,महिला समूह , पार्षद ,सामाजिक ,पत्रकार,आमजनों के जन सहयोग से लगातार मिलकर पुलिस और आम जनता के रिश्ते को मजबूत करने का काम पुलिस जवान द्वारा लगातार किए जा रहे हैं ,जिसे देखते हुए सर्वे के आधार पर उपासना फाउंडेशन दुर्ग द्वारा वसुंधरा अवार्ड से पुलिस जवान संदीप साहू को किया सम्मानित , यह पहली बार नहीं है इस प्रकार के सम्मान पुलिस जवान संदीप साहू को बिलासपुर ,रायपुर ,दुर्ग शहर बेमेतरा अन्य ग्रामों में आसपास के जिलों में सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मान लगातार किए जा रहे हैं,, पुलिस जवान ने बताया यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि मेरे सहयोगी मित्रों भाइयों, पुलिस के उच्च अधिकारियों का है जो मुझे हर पल लगातार इस मुहिम में साथ दे रहे हैं, यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे द्वारा किए गए कार्यों का सर्वेक्षण अन्य जिले के सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है जो मुझे आशीर्वाद , उपहार स्वरुप प्राप्त हुवे है, उन्होंने उपासना फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और आगे भी जन सहयोग से आम जनों के लिए इस तरह के जन सहयोगी कार्य चलते रहेंगे बताया,,