बजरंग दल मटकीफोड़ प्रतियोगिता 2022 संपन्न




बलरामपुर - जिले के रामानुजगंज में बजरंग दल के द्वारा बजरंग दल मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे पूर्व राज्य सभा सांसद राम विचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया , जिसमे शाही क्लब विश्रमनगर (श्री राम सेना ) ने कड़ी मेहनत से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया , कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 21000/- नगद एवं शील्ड रामविचार नेताम के द्वारा विजेता टीम को प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुनील गुप्ता , अनूप तिवारी , म० गोपाल गुप्ता , शैलेश गुप्ता , म० जयप्रकाश गुप्ता जी , कन्हैया लाल अग्रवाल , बजरंग गुप्ता , संजय गुप्ता , अनिता गुप्ता एवं कार्यक्रम के संचालक के रूप में संजय केशरी उपस्थित रहे ।
आयोजन समिति में जशु केशरी जिला संयोजक बजरंग दल , नयन गुप्ता नगर संयोजक , सुसील मेहरा नगर सह संयोजक , नेहाल कश्यप , आनंद कुशवाहा , सूरज पाशवान , विद्यासागर , आकाश ठाकुर , सूरज कश्यप ,अंशुल केशरी , हैप्पी सिंह राजपूत , आशीष चौबे , अमित कुशवाहा ,अभिषेक वर्मा , अजित प्रजापति , पवन गुप्ता , रवि गुप्ता ,रितेश , अनिकेत , ऋषि , ध्रुव , आर्यन केशरी , राज कश्यप , ईशु केशरी , हर्षित गुप्ता, दिव्यांश गुप्ता , आर्यन गुप्ता , अर्पित तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अस्वनी गुप्ता के द्वारा किया गया ।