लोक सभा स्तरीय बैठक में बस्तर संभाग के कोने-कोने से पहुंचे मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बस्तर में बेरोजगारों के अधिकार एवं  जनमुद्दों पर सड़क की लड़ाई हेतु बैठक संपन्न...

लोक सभा स्तरीय बैठक में बस्तर संभाग के कोने-कोने से पहुंचे मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बस्तर में बेरोजगारों के अधिकार एवं  जनमुद्दों पर सड़क की लड़ाई हेतु बैठक संपन्न...
लोक सभा स्तरीय बैठक में बस्तर संभाग के कोने-कोने से पहुंचे मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बस्तर में बेरोजगारों के अधिकार एवं  जनमुद्दों पर सड़क की लड़ाई हेतु बैठक संपन्न...

बस्तर में बेरोजगारों के अधिकार एवं  जनमुद्दों पर सड़क की लड़ाई हेतु बैठक संपन्न 

 

लोक सभा स्तरीय बैठक में बस्तर संभाग के कोने-कोने से पहुंचे मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

 

जगदलपुर : एनएमडीसी नगरनार में रिक्त पद और स्वरोजगार को नजर रखते हुए बेरोजगारों की मांग को लेकर  बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के  पदाधिकारीयों की बैठक लोकसभा स्तर पर जनता दरबार में मोर्चा के प्रमुख संयोजक  नवनीत  चांद के नेतृत्व में संपन्न हुई ।

बस्तर में जनहित मुद्दों को लेकर इस बैठक में उपस्थित सभी जिलों से आए पदाधिकारी ने अपनी बातें रखी मोर्चा द्वारा आजादी के वर्षों बाद भी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात भी बस्तर के आम लोगों को अधिकार और वास्तविक विकास से वंचित रखने एवं विकास के रूपरेखा शाहिद बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष करने आवश्यकता अनुसार जन आंदोलन करने एवं अन्य विषयों  को लेकर इस बैठक में गहन चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए इस अवसर पर

बस्तर के बेटा जन नेता नवनीत चांद  सहित शंकर नेताम, भरत कश्यप,रूपेश झा, नीलांबर भद्रे,नीलांबर सेठिया,बेला तेलंग,संगीता सरकार, नॉबी निषाद, प्रिया यादव,किरण नाग ,राम घर झुरी,ओम मरकाम,ओम प्रकाश, उदय भंडारी,लोक नाथ,सुख लाल मंडावी,पदम नाथ बघेल,देवराज यादव, बी के कश्यप,सूरज कुमार नाग, सोनाधर बघेल, मनी राम,लक्ष्मण धनपाल,सुख लाल मंडावी,लक्की बघेल,भावेश पांडे, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।