बस्तर जिला के लोहाण्डीगुडा बलॉक इलाका थाना बड़ाँजी एवं थाना लोहाण्डीगुडा अंतर्गत कई गांवो मे व हाइवे रोड के ढाबो मे आबकारी विभाग वो पुलिस के संरक्षण मे खुलेआम बिक रहा है अवैध शराब, जल्द ही गांव व अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु, पुलिस देंगे लिखित शिकायत - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच




बस्तर जिला के लोहाण्डीगुडा बलॉक इलाका थाना बड़ाँजी एवं थाना लोहाण्डीगुडा अंतर्गत कई गांवो मे व हाइवे रोड के ढाबो मे आबकारी विभाग वो पुलिस के संरक्षण मे खुलेआम बिक रहा है अवैध शराब, जल्द ही गांव व अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु, पुलिस देंगे लिखित शिकायत - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच
लोहाण्डीगुडा ब्लॉक अंतर्गत कई गांवो व हाइवे के ढाबो मे बिक रहे है अवैध शराब, पुलिस और आबकारी विभाग है मौन आखिर क्यूँ, सम्बंधित पुलिस स्टेशन के आस पास से ही अवैध शराब का बिक्री होना हो जाता है शुरू फिर कार्यवाही क्यूँ नहीं, जिम्मेदार अधिकारियों को मामले कार्यवाही हेतु नाम जगह सहित देंगे लिखित आवेदन बंद हो अवैध व्यापार - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ वो कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी नें अपने बयान जारी कर बताया है, बस्तर जिले के लोहाण्डीगुडा ब्लॉक अंतर्गत दो थाने है थाना बड़ाँजी व थाना लोहाण्डीगुडा और दोनों ही थानो के आस पास से ही खुलेआम अवैध शराब की बिक्री है शुरू, इलाका के कई गांवो मे खुलेआम यह व्यापार फल फूल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन है क्यूँ !
भवानी नें बताया है की चित्रकूट मार्ग पर लगभग सभी ढाबाओ मे यह अवैध शराब की बिक्री हो रही है खुलेआम लाखों का शराब अवैध रूप से बेचा रहा है ठिक इसी प्रकार गांवो के अंदर अपने छोटे छोटे होटल जैसा बना मिनी बार के शक्ल मे यह व्यापार फल और फूल रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को कोई भनक तक नहीं यह कैसे होगा संभव, इधर आबकारी विभाग वो पुलिस की टीम द्वारा छोटे छोटे शराब कोचीयो को पकड़ बड़े मछलियों को दें दिए है संरक्षण तभी खुलेआम बेचा रहा है यह अवैध शराब, जल्द ही पुलिस अधिक्षक जी एवं आबकारी के अधिकारियों को यह अवैध शराब बिक्री की जगह स्थल वो गांवो के नाम के साथ शराब बिक्री कोचीया लोगो के नाम के साथ लिखित शिकायत कर कार्यवाही की करेंगे मांग।
भवानी आगे कहा की गांव बेलर मे कोचीयो द्वारा घरों से यह व्यापार किया जा रहा है, छापार भानपुरी अंतर्गत बकायदा ढाबा निर्माण कर बड़े संख्या मे यह व्यापार किया जा रहा है,घूमियापाल ढाबा बना वहाँ से बेचा जा रहा है,सिंघनपुर दूकान वो होटल जैसा बना वहाँ से बेचा रहा है,छापरभानपुरी मे ही एक और ठेले मे वो दूकान द्वारा यह व्यापार किया जा रहा है,पोटियापाल, सीरिसगुडा,कोंडालूर,चित्रकूट हाइवे पहुँच मार्ग के ऊपर बड़े बड़े ढाबे मे खुलेआम यह अवैध शराब की बिक्री हो रही, जल्द ही पुलिस अधिक्षक जी से मिल यह अवैध धंदो पर कार्यवाही की करूँगा मांग नामजद लिखित शिकायत देकर।