शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जेल दाखिल।




नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार:–थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम लिपगी में दो नाबालिग लड़कीयों को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले में चौकी पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी (1) सुखनाथ आ0 बंधन उम्र 22 साल साकिन ग्राम बकालो थाना प्रेमनगर
(2) बलजीत चौधरी आ0 चरण चौधरी उम्र 35 साल साकिन ग्राम बिनकरा थाना लखनपुर ने 16 अप्रैल को कुन्नी चौकी क्षेत्र के ग्राम लिपगी सरगुजा से दो नाबालिग लड़कीयों को शादी का झांसा देकर दीपका थाना जिला कोरबा भगाकर ले गये जहां दीपका थाना पुलिस ने लड़के लड़कियों से पूछताछ करते हुये नाबालिग लड़कीयों सहित आरोपियों को पकड़ा।इसकी जानकारी दोनों नाबालिग लड़की के परिजनों को दिया। लड़कियों के परिवार वालों के सूचना पर कुन्नी चौकी पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपीयों के विरुद्ध दफा 363,366,376 IPS तथा पास्को एक्ट 4-6 क़ायम कर 22 अप्रेल को दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया । जहां माननीय न्यायालय ने दोनों युवकों को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत, सुरजीत कोरी, विकास केरकेट्टा, आरक्षक गोविंद टोप्पो, अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।