पूर्व मंत्री केदार कश्यप व लता उसेंडी ने तेंदूपत्ता संग्रहको के साथ एनएच 30 को किया जाम, एसडीएम के आश्वासन के बाद उठे ग्रामीण




सुकमा:- बाढ आपदा के दो हफ़्ते बाद पुर्व मंत्री केदार कश्यप एवं लता उसेंडी भाजपा पदाधिकारियो के साथ छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर कोंटा पहुंचे जहां स्थानीय रेस्टहाउस में बाढ़ पीडितो से मिलने के पश्चात कोंटा के आसपास के डुबान क्षेत्र में जाकर ग्रामीणो से मिले व हालचाल जाना।
तत्पश्चात केदार कश्यप तेंदुपत्ता संग्रहको से मिले ग्रामीणों ने पुर्व मंत्री केदार कश्यप को बताया कि तेंदूपत्ता का पैसा ग्रामीणो को अबतक नहीं मिला है, जिसके उनको परेशानी हो रही है घर के बच्चों कि एक आस थी कि तेंदूपत्ता के पैसे से वे आगे कि पढाई हो पायेगी, कुछ काम हो पायेगा खेती बाडी में पैसा काम आयेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, हम सब रो रहे है हमे हमारे मेहनत कि कमाई दिलाने मे मदद करे, तभी केदार कश्यप, लता उसेंडी और भाजपा पदाधिकारियो ने एनएच 30 पर ही धरने पर बैठ गए और धरना लगभग 1 घण्टे तक रहा पुलिसकर्मी कि टीम पहले से ही मौजूद रही लेकिन धरने के बाद कोंटा एसडीएम पहुंचे और आश्वाशन दिए कि एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों का पैसा दिलाएंगे व ठेकेदार पर कार्यवाही भी करेंगे जिसके बाद भाजपा नेता और ग्रामीण सड़क छोड़कर उस जगह से चले गए। लगभग 01 घण्टे से सड़क पर एक लम्बी वाहनों कि लाईन भी लग गयी और और सप्ताहिक बाजार होने के कारण भीड भी जम गयी थी।
पुरा मामला आपको बता दे कि सुकमा वन मंडल के नक्सल प्रभावित इलाके के कई समितियां हरा सोना खरीदी को लेकर प्रत्येक सीजन में सुर्खियों में बना रहता है, वन विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता एवं ठेकेदारों से सांठगांठ से हरा सोना का फायदा ठेकेदार उठाते रहते हैं जिससे हरा सोना ठेकेदार ग्राहकों के शोषण के साथ-साथ शासन को भी चपत लगाने का काम जारी रखते है और इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
आपको बतादे जिले के वन मंडल कोंटा क्षेत्र के एर्राबोर अ और एर्राबोर ब एवं कोंटा क्षेत्र मे तेंदूपत्ता की खरीदी और विभाग की उदासीनता के चलते लगभग सैकड़ों ग्रामीणो को उनके मेहनत का पैसा नहीं मिल पाया है और ना ही ठेकेदार पैसा दे पा रहे है जब सरकार कहती है कि तेंदूपत्ता के भुगतान नगद करना है तो अब तक किस लापरवाही के कारण ग्रामीणो को पैसे देने मे सरकार लेट-लतीफ़ी कर रही है जिले मे अवैध रूप से लाखों मानक बोरा तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ से उड़ीसा भेजा जाता है लेकिन सरकार कि सरकारी दफ़्तर के लोग और ठेकेदार के बीच मध्यस्था के कारण कभी कुछ नहीं होता लेकिन जनता जरूर परेशान हो जाती है। आपको जानकारी भी होगी कि सुकमा वन मंडल में हरा सोना खरीदी से लेकर परिवहन तक में लाखों करोड़ों का खेल किया जाता है इस खेल में वन विभाग के शासकीय सेवक का ठेकेदार के साथ सांठगांठ चलता आ रहा है जिसका खामियाँजा हरा सोना तोड़ने वाले गरीब जनता उठाती है। आज कोंटा अटल चौक पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया धरने पर लोगों ने अपनी सहमति भी दिखाई और बीच सड़क पर आंदोलन पर भी बैठ गए और जमकर नारे बाजी भी की गई, S D M बन सिह नेताम कोंटा के आश्वासन के बाद ही केदार कश्यप व लता उसेंडी ग्रामीणों के साथ रोड से उठ गये।
जिसके पश्चात दोनों पूर्व मंत्रियो द्वारा कोंटा के मणिकेश्वर शिव मंदिर में बाढ़ पीड़ितों की राहत सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल व जिला के सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।