संवेदनशील गांव गौठान में भी रोका-छेका अभियान क्रियान्वित




*सुकमा 08 जुलाई 2021/* रोका छेका अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहंें हैं। जिला सुकमा के सुदूर विकासखंड कोंटा के सवेंदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम गौठानों में भी पशुपालक अपने पशुओं को गौठानों एवं घर पर बांध कर कृषक भाईयों के फसलों को नुकसान से बचाने का सफल प्रयास कर रहें हैं। विगत दिवस कोण्टा क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम गगनपल्ली मेे रोका छेका कार्यक्रम आयोजित किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण और पशुपालकों को औषधि एवं मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया। उपस्थित ग्रामीणों एवं पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बारीश के मौसम में पशुओं की उचित देखभाल करने के लिए बताया गया। इस दौरान ग्राम सरपंच श्रीमती श्यामला भुज्जी, उपसंचालक पशुधन विभाग डाॅ जहीरुद्दीन, ग्रामीण एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।