NAGRI : जिला पंचायत मद से स्वीकृति बौण्डरीवाल सीमेंट इट के जगह लाल ईंट का उपयोग उसके बाद भी हामि भर रहे जनप्रतिनिधि ..

NAGRI : जिला पंचायत मद से स्वीकृति बौण्डरीवाल सीमेंट इट के जगह लाल ईंट का उपयोग उसके बाद भी हामि भर रहे जनप्रतिनिधि ..

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत ठेहनी जहां लाल ईंट का छाया निर्माण कार्य शासन प्रशासन के विरुद्ध निर्माण कार्य जोरों से प्रगति पर ऐसे कई जिम्मेदार अधिकारी के चलते ग्राम पंचायत ठेहनी के निर्माण कार्यों पर लाल ईंट का उपयोग अत्यधिक हो रहा है ऐसा होने से अधिकारि-कर्मचारीयो के चलते स्पष्ट दिखाई दे रहा है मिली भगत हो सकता है ऐसे कई ग्रामीण उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई जांच नहीं हो रहा ।ऐसे में जनप्रतिनिधि अपना सिक्का चला रहा है । केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ग्रामीण स्तर पर निर्माण कार्य के लिए लाखों का बजट पास कर रहा है लेकिन ग्रामीणांचलों स्तर पर हो रहा कुछ और । ग्राम पंचायत ठेहनी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमडीबाहर में बौण्डरीवाल निर्माण कार्य जिला पंचायत सदस्य मद से हो रहा है टुटा फूटा घुरा हुआ लाल ईंट उपयोग किया गया और तो और कालमो में गिट्टी मटेरियल के जगह ईंट डाला गया है कालमो काई जगह गिट्टी मसाला नहीं डाला गया है जो गुणवत्ताहीन को दर्शाया जा रहा मुट्ठी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है । ऐसे लापरवाही कार्य किया जा जिसे देखने कि फुर्सत अला अधिकारी को नहीं है ऐसे कई जिम्मेदार अधिकारी लाल ईंट उपयोग कर रहे उसे देख कर भी अनदेखा कर ऐसे में तो वनांचल क्षेत्रों में भ्रष्टाचारी बढ़ती जा रही है यह कारण अधिकारियों का आना जाना नहीं करनाअधिकारी निरीक्षण पर नहीं क् आना इसका मूल कारण यही है, सरकार ने फ्लाईएस सिमेटं ईंट को सरकारी निर्माण कार्यो के निर्देश दिया गया है सबसे बड़ी बात तो यहां है कि जिम्मेदार जन प्रतिनिधि जिस पाट शाला से बच्चों कि भविष्य गढ़ा जाता उस आंगनबाड़ी को भी नहीं छोड़ा लाल के भेंट चढ़ाने से आंगनबाड़ी नवनिर्माण कार्य प्रगति पर है। ऐसे लाल ईंट का उपयोग कर लाल ईंट सूली चढ़ा रहे पकड़ते ही टुट फुट रहा जो नवनिर्मित होने पर दीवाल क्रेक और छतिग्रसत होने में देर नहीं लगेगा और जहां पर आंगनबाड़ी भवन बनाया जा रहा वहां पर न ही मानिटिरिंग किया गया है न ही स्टोमेट के हिसाब से बनाया जा रहा है..ग्रामीणों का कहना है गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा उसका जांच कर गैर जिम्मेदार अधिकारी,कर्मचारियो पर कार्रवाई हो गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो लाल ईंट का उपयोग कोई एक ही निर्माण कार्य पर नहीं किया जा रहा तीन तीन निर्माण कार्यों पर सिमेंट ईंट के जगह टुटा फुटा लाल ईंट उपयोग किया जा रहा है..शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमडीबाहर बौण्डरीवाल आहतानिर्माण,अंतर्गत। रंग मंच तुमडीबाहर, आंगनबाड़ी भवन विधायक मद से यहां तीनों निर्माण कार्य लाल ईंट उपयोग किया जा रहा जो लापरवाही गुणवत्ताहीन को दर्शाता है...

इस मामले में सचिव प्रजापति ठेहनी ने कहा कि बौण्डरीवाल , रंग मंच लाल ईंट से बांनाया जा रहा है और तीनों जगहों पर लाल ईंट उपयोग हो रहा है...

वहां जो कार्य हो रहा है हमारे मद से ही हुआ है सिमेंट ईंट लगाना है या लाल ईंट इसके बारे में मुझे मालूम नहीं स्टोमेट नहीं देखी हु स्टोमेट देख कर ही जानकारी दे सकती हुं मीना बंजारे जिला पंचायत सदस्य 

सरकारी निर्माण कार्य में नियमता सिमेंट ईंट ही लागाया जाता है न कि लाल ईंट का प्रयोग किया जाता है जो कर रहे हैं वह लापरवाही बरत रहे हैं