CG- पति की हत्या: शराबी पति के इस हरकत से परेशान पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम... नाबालिग के साथ मिलकर महिला ने तकिए से मुंह दबाकर पति की कर दी हत्या... नाबालिग को दी थी 30 हजार का लालच... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh Crime, Husband murdered, wife and minor arrested, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर पति की हत्या कर दी। अपचारी बालक को 30 हजार का लालच देकर घटना मे सहयोग करने हेतु राजी कर घटना को अंजाम दी। पुलिस चौकी चिखली का मामला है। महिला और नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। संतोषी मरकाम अपने पति गजेन्द्र मरकाम के मुह एवं सिर को गमछा से लपेट कर मुह के उपर तकिया रख कर दबा रही थी और अपचारी बालक प्लास्टिक के पाईप से मृतक का गला दबा रहा था। जिसे देख परिवार के लोग आये। तब अपचारी बालक दोनो घटना स्थल से फरार हो गये।




Chhattisgarh Crime, Husband murdered, wife and minor arrested
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर पति की हत्या कर दी। अपचारी बालक को 30 हजार का लालच देकर घटना मे सहयोग करने हेतु राजी कर घटना को अंजाम दी। पुलिस चौकी चिखली का मामला है। महिला और नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। संतोषी मरकाम अपने पति गजेन्द्र मरकाम के मुह एवं सिर को गमछा से लपेट कर मुह के उपर तकिया रख कर दबा रही थी और अपचारी बालक प्लास्टिक के पाईप से मृतक का गला दबा रहा था। जिसे देख परिवार के लोग आये। तब अपचारी बालक दोनो घटना स्थल से फरार हो गये।
इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर आरोपिया एवं अपचारी बालक की पता तलाश कड़ी मसक्कत कर आरोपिया संतोषी मरकाम एवं अपचारी बालक को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमोरेण्डम कथन मे बतायी कि आरोपिया के द्वारा अपचारी बालक को अपने पति को उसके कमरे मे ले जाने कहकर अपने पति का मर्डर करूंगी मैं अपने पति के शराब पीने एवं शराब पी कर रोज रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान हूं।
बोली की तुम मेरा साथ देना और साथ देगा जो मै तुमको उधारी 30000 रूपये दी हूं उसको नही मागूंगी और 30000 रूपये दूंगी तब अपचारी बालक राजी हो गया और आरोपिया ने अपने पति के गला को गमछा को सिर मे लपेट कर तकिया से मुंह नाक कान को दबा कर रखी थी अपचारी बालक प्लास्टिक के पाईप से मृतक के गले को दबाया बतायी कबुल करने पष्चात अपरोपिया एवं अपचारी बालक के निषानदेही पर घटना स्थल निरीक्षण बाद घटना मे प्रयुक्त गमछा टावेल तकिया को जप्त कर आरोपिया संतोषी मरकाम पति गजेन्द्र मरकाम उम्र 35 साल साकिन पुराना चौकी के पीछे वार्ड नं. 06 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायालय से ज्युडिषियल रिमाण्ड लिया जाता है।