Chhattisgarh: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी, कुरूद पुलिस ने गैंग के 9 लोगों को किया गिरफ्तार....
Chhattisgarh: Used to cheat people in the name of installing mobile towers, Kurud police arrested 9 people of the gang....




छत्तीसगढ़ धमतरी...कुरूद पुलिस ने मोबाईल टॉवर लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह की 6 महिलाओं और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है...
थाना कुरूद क्षेत्र के प्रार्थी जगतु पाल पिता परदेशी पाल उम्र 61 वर्ष साकिन चोरभटठी से एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम पर 3,36,000रु की धोखाधडी हुई है। इस मामले में कुरूद पुलिस 9 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट में रायगढ़ से लेकर आई....धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सायबर तकनीकी सेल के सहायता से आरोपियों की पतासाजी की। उक्त मोबाईल नंबर एवं खाता नंबर धाराको के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ में धारा 420 भादवि मे अपराध पंजीबद्ध होने से प्रकरण के 9 आरोपी जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है...
अपराध से संबधित गिरफ्तार शुदा उक्त 09 आरोपीगण-: स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल उम्र 25 वर्श पता 01 / बी- रामलाल आगरवाल लेन मुद्यदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता, बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष राजरहाट स्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन, पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्ली श्री संघ दमदम, दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता, इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड 12 थाना बागुईआटी, शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83 ए / एच / 41 बेलगछिया रोड, कोलकाता, वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार, अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल और सलोनी प्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से कुरूद पुलिस जिला जेल रायगढ से 25 मई को कुरूद लाई । धारा 420, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कि जा रही है...
बता दें इस शातिर गैंग के द्वारा छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक व्यक्ति से 21 लाख रुपये, धमतरी से 3 लाख 36 हजार रुपये, धमधा दुर्ग क्षेत्र से 90 हजार रुपये, शिवनी मध्य प्रदेश में 38460 रुपये की ठगी भी की गई है....
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केंवट,उनि०महेश साहू,स उनि.संतोषी नेताम, प्रआर०लोकेश नेताम आरक्षक मनोज साहू राजू भारद्वाज, मिथिलेश तिवारी, मनोज सिन्हा,पुलिस लाईन धमतरी के स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा...