CG- 3 लोगों की दर्दनाक मौत: आपस में भिड़ी दो बाइक... हुई जबरदस्त टक्कर... महिला समेत 3 की मौके पर ही मौत... एक महिला की हालत गंभीर... बाइक के उड़े परखच्चे....
भीषण सड़क हादसे की खबर है. दो बाइक चालकों व महिला की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदो नदी के पास हुआ. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज जारी है. सडक़ हादसे में 2 युवकों व महिला की मौत से बसंतपुर गांव में मातम पसरा हुआ है.




Chhattisgarh Road Accident, Two bikes collided with each other, 3 people including woman died on spot
Balrampur: भीषण सड़क हादसे की खबर है. दो बाइक चालकों व महिला की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदो नदी के पास हुआ. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज जारी है. सडक़ हादसे में 2 युवकों व महिला की मौत से बसंतपुर गांव में मातम पसरा हुआ है.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला व मृतकों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर दोनों बाइक सवारों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पीएम पश्चात तीनों मृतकों का शव उनके परिजनों को सौंपा गया. ग्राम बसंतपुर निवासी अजय पोया पिता राजेंद्र 23 वर्ष अपनी अपाचे पर सवार होकर वाड्रफनगर जा रहा था. वह बनारस-अंबिकापुर स्टेट हाइवे पर बसंतपुर व वाड्रफनगर के बीच स्थित लेदो नदी के पास पहुंचा था. इसी दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे बाइक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
उक्त बाइक पर बसंतपुर निवासी विनोद कुमार पिता भूखन 22 वर्ष, निराशो पति रामलखन 52 वर्ष तथा मानपति सवार थे. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक चालकों अजय पोया, विनोद कुमार के अलावा महिला निराशो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मानपति गंभीर रूप से घायल हो गई.
सभी के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने अजय, विनोद व निराशो को मृत घोषित कर दिया, जबकि मानपति का इलाज शुरु किया.