आपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही




आरोपी के कब्जे से 5.400 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब एंव एक मोटर सायकल जुमला कीमती 47400 रूपये जप्त
कवर्धा,पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट के एंव अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 18/02/22 मुखबीर सुचना पर रेगांखार तिराहा स0 लोहारा मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG09A1720 का मिला जिसकी वाहन की के डिग्गी की तलासी लेने पर आरोपी के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेने मंदिरा प्रत्येक मे 180 एम एम भरी हुई शीलबंद किमती 2400 रूपये एंव एक मोटर सायकल पुरानी किमती 45000 रूपये कुल जुमला कीमती 47400 रूपये को अवैध रूप से परिवहन करते पकडा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम संतोष साहु पिता लखन साहु उम्र 50 साल साकिन कुरूवा थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम का होना बताया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 62/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को ज्युडियसल रिमांड मे भेजा गया आरोपी शराब कोचिया ग्रामीण क्षेत्र मे अवैध रूप से शराब बिक्री करता था