BREAKING NEWS : थाना प्रांगण में कोटवारो की ली गयी बैठक... बैठक में लगभग 50-55 कोटवार रहे उपस्थित... गांव में होने वाले घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वो के बारे में विस्तृतचर्चा की गयी...

BREAKING NEWS : थाना प्रांगण में कोटवारो की ली गयी बैठक... बैठक में लगभग 50-55 कोटवार रहे उपस्थित... गांव में होने वाले घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वो के बारे में विस्तृतचर्चा की गयी...
BREAKING NEWS : थाना प्रांगण में कोटवारो की ली गयी बैठक... बैठक में लगभग 50-55 कोटवार रहे उपस्थित... गांव में होने वाले घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वो के बारे में विस्तृतचर्चा की गयी...

थाना प्रांगण में कोटवारो की ली गयी बैठक

बैठक में लगभग 50-55 कोटवार रहे उपस्थित

गांव में होने वाले घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वो के बारे में विस्तृतचर्चा की गयी

डोंगरगढ़ (राजनांदगांव)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के द्वारा थाना परिसर में थाना क्षेत्र के कोटवारो की मीटिंग आयोजित की गई, मीटिंग में करीबन 50-55 कोटवार उपस्थित रहे है ।

गांव में होने वाले घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वो के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी । एवं ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस का सहयोग करते हुये कंधे से कंधा
मिलाकर काम करने का निर्देश दिया गया तथा गांव में बाहर से आने वाले मुसाफिरो एवं घुमक्कड किस्म के व्यक्तियो व संदिग्ध व्यक्तियो की पूरी जानकारी पुलिस तक समय रहते पहुचाने बताया गया।

साथ ही सायबर संबंधित अपराधो की रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। समय-समय पर थाना में आकर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने व गांव की समस्या से अवगत कराने बताया गया । 

थाना प्रभारी द्वारा सभी कोटवारो से बाहर से आने जाने वाले रास्तो में आवश्यकता अनुसार सी.सी.टी.व्ही कैमरा सुरक्षा के लिये लगाये जाने संबंधित जानकारी प्रदाय करने तथा उचित स्थानो को चिन्हाकित करके सूची बनाकर थाने में देने की बात कही गयी ।