बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण का केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं व गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई के विरोध में शहर के ह्रदयस्थल सिरहासार चौक में किया गया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन...




बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण का केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं व गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई के विरोध में शहर के ह्रदयस्थल सिरहासार चौक में किया गया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन...
जगदलपुर : आज प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी'शहर/ग्रामीण'द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी/पीएनजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दी के खिलाफ संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के सिरहासार में दैनिक रोजमर्रा की वस्तुए रखकर विरोध-प्रदर्शन किया गया...
बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। महंगाई को लेकर हमेशा कांग्रेस प्रदेश में जनआंदोलन छेड़ेगी। मोदी राज में रोजमर्रा की जरूरतों के दाम बेतहाशा बढ़ गये है।
मौर्य ने कहा कि भाजपा के नेता बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करने से भाग रहे है। देश की जनता का महंगाई से बुरा हाल है। केंद्र में बैठी सरकार मात्र 2 लोग अडानी, अंबानी की आय बढ़ाने के लिये कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था डूबने की कगार पर है, बैंक डूब रहे है, एलआईसी डूब रहे है, सरकारी कंपनियां बिक रही है, आम लोगों के रोजगार छीने जा रहे हैं, महंगाई का प्रकोप घर-घर में दिख रहा है पर जवाब देने से बचने के लिए भाजपा का नेता धर्म से धर्म को लड़ा कर, जात से जात को लड़ा कर वैमनस्यता फैलाकर राजनीतिक रोटी सेक रहे है।
पूर्व विधायक रेखचंद ने आयोजित धरना प्रदर्शन में कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। केंद्र सरकार को महंगाई नजर नहीं आ रही है। बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है..भाजपा ने दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था। महंगाई कम करने के लिए वादे किए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। पूर्व विधायक ने कहा आज भाजपा सिर्फ और सिर्फ लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सत्ता में आने के बाद महंगाई चरम पर है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनता के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया जाता तो ये प्रदर्शन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि जनहित में यह प्रदर्शन प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा।..महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस जन-जन तक जाएगी और लोगों को बताएगी कि कैसे अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने देशवासियों के हितों के लिए कोई काम नहीं किया है. यह बात राज्य और देशवासियों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और उस पर नियंत्रण के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है.
इस दौरान आयोजित सभा को वरिष्ठ कॉंग्रेसी सतपाल शर्मा,रामाशंकर राव,संतोष सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,योगेश पाणिग्रही, नीलम कश्यप सहित आदि ने सम्बोधित किया वही इस मंच का संचालन सूर्यापानी के द्वारा किया गया..
इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य,महापौर सफिरा साहू,सभापति कविता साहू,शामू कश्यप,वरिष्ठ कॉंग्रेसी अतिरिक्त शुक्ला, दिनेश सिंह, निर्मल लोहड़ा, परमजीत सिंह, कल्पना मेश्राम, पापिया गाईन,सरला तिवारी, चंपा ठाकुर, पार्षदगण बलराम यादव, कमलेश पाठक, कोमल सेना, सूर्या पानी,सुखराम नाग, लता निषाद,सुषमा कश्यप,रोजविन दास, अमरनाथ सिंह, रविशंकर तिवारी,प्रशांत जैन,महामंत्रीगण ज़ाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान,अभिषेक नायडू, विजेंद्र ठाकुर, असीम सुता,सेमियाल नाथ,युंका उपाध्यक्ष संदीप दास, शादाब अहमद,विक्रम लहरे,सलीम जाफर अली, सुलो कश्यप, उपेंद्र बांदे,ज्ञानेश्वरी जाधव,माही श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता, राम बघेल, हरदास बघेल, मनीष मंडावी, प्रदीप, शेख अयाज,मनीष कश्यप, जानकिराम भारती, गोपाल आदि मौजूद रहे..