पारंपरिक रीति रिवाज से कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना.. नृत्य, खेल कूद आदि के साथ धूम धाम से मनाया गया हरेली पर्व.. जिले गौठानों में हरेली पर्व संपन्न..




*सुकमा 08 अगस्त 2021/* छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहिली तिहार हरेली जिले के समस्त गोठनो में हर्ष के साथ मनाया गया। जिले के गौठानों में कृषि उपकरणों व औजारों की पूजा-अर्चना के साथ ही पारम्परिक खेल-खुद के साथ धूम धाम के साथ हरेली पर्व का आयोजन किया गया। कृषक भाइयों ने कृषि औजारों की विधिवत पूजा अर्चना कर खुशहाल और अच्छे फसल की कामना की, वहीं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर पर्व की खुशियां मनाई। इस अवसर पर गौठानों में गेड़ी दौड, कुर्सी दौड, नारियल फेक आदि प्रतियोगता का आयोजन भी किया गया जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही कृषकों और पशुपालकों तथा ग्रामीणों को गोठन में निर्मित किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट खाद के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद के उपयोग के किए प्रोत्साहित किया गया। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित होने वाले वर्मी कम्पोस्ट की सुरक्षा एवं रख-रखाव का प्रबंधन तथा स्थानीय स्तर पर कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए प्ररित किया गया एवं चारागाह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही गोठानो में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण भी किया गया।
*पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित*
प्रदेश के पहले पर्व हरेली के अवसर पर पशुधन विकास विभाग के द्वारा गोठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पशुओं का टीकाकरण, उपचार, औषधि वितरण, बधियाकरण एवं पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। और ग्रामीणों को अपने पशुओं की अच्छी देखभाल करने के साथ ही फसल के समय गोठानों में लाने के किए प्रेरित किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा उपस्थित जनों को गोधन न्याय योजना से होने वाले लाभ और गोठानों में चारागाह विकास की महत्ता से भी अवगत कराया।