बस्तर के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे के साथ ही बस्तर जिला के (दलित समाज के नेता) 46 समाज के अध्यक्ष एवं सभी समाज के पदाधिकारीगण आव्हान के साथ वर्तमान में घोषणा किया : सतीश वानखड़े, जिला उपाध्यक्ष




जगदलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया एवं के एल राजू के साथ आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवा जी राव मोघे से जगदलपुर शहर के सर्किट हाउस में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीगण सहित अनुसूचित जाति समाज के 47 समाज में कई समाज के मुखिया ने मुलाकात हमने पहले करवाया उसके पश्चात् मैं जिला उपाध्यक्ष सतीश वानखड़े ने समस्त आदरणीययों मुलाकात करते हुए उन्हें समाज और पार्टी एक कई अंदरुनी बातों को ले के कांग्रेस पार्टी में जो मेन बॉडी के पहले और अभी के काम को लेके अनुसूचित जाति के लोगों के हितों के लिए बात रख कर अनुसूचित जाति समाज के उत्थान की बात कही और जहाँ बेकार में चुनाव के कारण सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगों को वोट कि राजनीति बनाने का इस्तेमाल नहीं होगा समाज के एक भी लोग केवल समाज के लोगों के साथ इस बार अंदरुनी बात चली है।
जिस प्रकार से आज कि कार्यक्रम के बाद कल के कार्यक्रम में मान सम्मान अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ एवं समाज के लोगों कभी मिला है ना मिलता है तो कर सकते है प्रेस कांफ्रेंस अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे एवं पदाधिकारीगण सहित सर्व अनुसूचित जाति समाज वर्ग के बस्तर के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे के साथ ही बस्तर जिला के (दलित समाज के नेता) 46 समाज के अध्यक्ष एवं सभी समाज के पदाधिकारीगण आव्हान के साथ वर्तमान में घोषणा किया गए अनुसूचित जाति में सामिल माहरा के समस्त पदाधिकारीगण एवं संभाग के सर्व अनुसूचित जाति समाज वर्ग के लोग आक्रोश हो सकते है हो सकता जगदलपुर विधानसभा सहित पूरे बस्तर संभाग में अंदरुनी बड़ा ऐलान।