Railway Business Ideas: रेलवे के साथ जुड़कर बने बुक‍िंग एजेंट, यहा पर जल्दी करें आवेदन.

Railway Business Ideas: Booking agent made by connecting with Railways, apply here quickly. Railway Business Ideas: रेलवे के साथ जुड़कर बने बुक‍िंग एजेंट, यहा पर जल्दी करें आवेदन.

Railway Business Ideas: रेलवे के साथ जुड़कर बने बुक‍िंग एजेंट, यहा पर जल्दी करें आवेदन.
Railway Business Ideas: रेलवे के साथ जुड़कर बने बुक‍िंग एजेंट, यहा पर जल्दी करें आवेदन.

Railway Business Ideas :

 

अगर आप भी छोटी निवेश से मोटी कमाई करना चाहते हैं या फिर आप किसी ऐसे काम की तलाश में है जहां बिना रुपये लगाए एक अच्छी खासी कमाई हो सके। तो आज हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर लाखों रुपए तक कमाने का शानदार तरीका।

पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल के 25 स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मी बुक‍िंग क्लर्क की तरह टिकट काटेंगे। चयनित स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर स्टेशन टिकट बुक‍िंग एजेंट (एसटीबीए) की बहाली की जाएगी। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इच्छुक आवेदक 31 मई तक रेलमंडल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। (Railway Business Ideas)

इन स्टेशनों पर होगी तैनाती: 

जिन स्टेशनों पर टिकट बुक‍िंग एजेंट की बहाली होनी है, उनमेंं अंगारघाट, मुक्तापुर, किशनपुर, रामभद्रपुर, नरपतगंज, बिहारीगंज, खजौली, राघोपुर, बाजपट्टी, बिरौल, ढेंग, घोघरडीहा, निर्मली, पंडौल, सिकटा, तमुरिया, महवल, जीवधारा, चनपटिया, घोड़ासाहन, कमतौल, मेहसी, मोतीपुर, राजनगर एवं सलोना स्टेशन शामिल हैं। (Railway Business Ideas)

तीन साल के लिए होगी तैनाती: 

स्टेशन टिकट बुक‍िंग एजेंट की तैनाती तीन साल के लिए होगी। आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। साथ ही आयु 18 वर्ष अनिवार्य की गई है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आवेदक से लिखित में सरकारी, गैरसरकारी विभाग या स्टेशन बुक‍िंग एजेंट नहीं होने का प्रमाण लेने के बाद ही बहाली की जाएगी। (Railway Business Ideas)

रेलवे देगा संसाधन: 

एजेंटों को रेलवे की ओर से संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर बने निर्धारित बुक‍िंग काउंटर के लिए कंप्यूटर, प्र‍िंटर, टिकट प्रिंट रोल आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। एजेंट को प्रतिदिन बेचे गए टिकट की पूरी विवरणी रेलवे को देनी होगी, जिसके आधार पर कमीशन तय किया जाएगा। वे वर्तमान बुक‍िंग काउंटर से टिकट जारी करेंगे। (Railway Business Ideas)