सलमान खान को फार्महाउस में मारने की प्लानिंग :सलमान का फार्महाउस में होना था मर्डर…इस गैंग ने 3 महीने में 2 बार की थी पूरी तैयारी….पढ़िए क्या था प्लान A और प्लान B….

Planning to kill Salman Khan in the farmhouse: Salman was to be murdered in the farmhouse… सलमान खान पिछले 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। इस गैंग ने इन सालों में एक्टर की हत्या करने की पहले 4 बार कोशिशें कीं। अब पंजाब पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में नया खुलासा किया है। इसके अनुसार लॉरेंस गैंग ने पिछले तीन महीने में सलमान पर हमले की दो और कोशिशें कीं। गैंग ने सलमान को उनके फार्म हाउस के रास्ते में मारने का प्लान बनाया था।

सलमान खान को फार्महाउस में मारने की प्लानिंग :सलमान का फार्महाउस में होना था मर्डर…इस गैंग ने 3 महीने में 2 बार  की थी पूरी तैयारी….पढ़िए क्या था प्लान A और प्लान B….
सलमान खान को फार्महाउस में मारने की प्लानिंग :सलमान का फार्महाउस में होना था मर्डर…इस गैंग ने 3 महीने में 2 बार की थी पूरी तैयारी….पढ़िए क्या था प्लान A और प्लान B….

Planning to kill Salman Khan in the farmhouse: Salman was to be murdered in the farmhouse…

नया भारत डेस्क : सलमान खान पिछले 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। इस गैंग ने इन सालों में एक्टर की हत्या करने की पहले 4 बार कोशिशें कीं। अब पंजाब पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में नया खुलासा किया है। इसके अनुसार लॉरेंस गैंग ने पिछले तीन महीने में सलमान पर हमले की दो और कोशिशें कीं। गैंग ने सलमान को उनके फार्म हाउस के रास्ते में मारने का प्लान बनाया था।

 

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की जान पर बना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वे लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर है. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि सलमान को अपना टारगेट बनाने की इस गैंग ने एक बार नहीं बल्कि दो बार कोशिश की थी. गनीमत ये रही कि दोनों बार सलमान खान पर हमला करने की साजिश नाकाम हुई थी. इसका खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था.

 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पहले लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था. इस प्लान को लीड कर रहे थे गोल्डी बराड़ और कपिल पंडित (लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर, जिसे हाल में भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था.) मुंबई के पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और एक दो बाकी शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुकने गए थे.

इस बीच देखा जाए तो पनवेल में ही बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस है. उसी फॉर्म हाउस के रास्ते में लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के शूटर्स ने बाकायदा रैकी कर यह कमरा किराए पर लिया था और करीब डेढ़ माह तक यहां रुके रहे. लॉरेंस के इन सभी शूटर्स के पास उस कमरे में सलमान खान पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार पिस्टल, कारतूस आद‍ि मौजूद थीं. शूटर्स ने यहां तक पता कर ल‍िया था क‍ि जब से सलमान खान हिट एंड रन मामले सामने आया, उसके बाद से उसकी गाड़ी बहुत कम स्पीड में होती है. यह भी पता लगा ल‍िया गया था क‍ि पनवेल के फॉर्म हाउस पर जब भी सलमान खान आते हैं, उनके साथ अधिकतर उनका PSO शेरा ही मौजूद होता है.

शूटर्स ने बाकायदा उस सड़क की भी रैकी की जिस सड़क से होते हुए सलमान खान के पनवेल के फॉर्म हाउस का रास्ता जाता है. उस सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो सलमान खान की गाड़ी की स्पीड फॉर्म हाउस तक महज 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की ही रहेगी.

 

लॉरेंस के शूटर्स ने बड़ा खुलासा क‍िया कि सलमान खान के फॉर्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स से सलमान का फैन बनकर दोस्ती कर ली थी ताकि सलमान खान के हर मूवमेंट की तमाम जानकारी मिल सके. बताया जाता है क‍ि सलमान खान उस दौरान दो बार अपने फॉर्म हाउस पर आए, लेक‍िन लॉरेंस के शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे.