तेजस्वी यादव की शादी से भड़के मामा Sadhu Yadav, बोले- 'जूता मारेंगे, बहिष्कार करेंगे', तेज प्रताप ने दिया भोजपुरी में जवाब -बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ…वीडियो वायरल…

तेजस्वी यादव की शादी से भड़के मामा Sadhu Yadav, बोले- 'जूता मारेंगे, बहिष्कार करेंगे', तेज प्रताप ने दिया भोजपुरी में जवाब -बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ…वीडियो वायरल…

 

 

डेस्क : लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी से उनके मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) भड़क गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस शादी का बहिष्कार करो और जूता मारो। जिसका जवाब तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी में एक ट्वीट कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साधु यादव का कहना है कि तेजस्वी यादव ने क्रिश्चियन परिवार में शादी कर यादव समाज का अपमान किया है। तेजस्वी ने सभी की शादी तो यादव परिवार में की। मगर अपनी शादी को गैर समुदाय में किया। जिसे यादव समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।

वायरल वीडियो में वह राजद नेता जगतानंद को अपशब्द भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगतानंद इस शादी को सपोर्ट कर रहे हैं तो उन्होंने अपने बेटे की शादी क्रिश्चियन में क्यों नहीं की..राजपूतों में क्यों की। उन्होंने ये भी कहा कि वह पार्टी कार्यालय पर ताला मार देंगे और उन्हें भगा देंगे।

तेज प्रताप ने भोजपुरी में ट्वीट कर दिया जवाब

तेज प्रताप ने अपने मामा की भोजपुरी में जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - 'बड़े बूजूर्ग है औकात में रहिए.. गर्दा उड़ जाएगा.... आ रहा हूं बिहार''

लेकिन इस विवाह के ठीक बाद लालू परिवार के चर्चित किरदारों में एक साधु यादव का वीडियो आया जिसमें वे इस शादी पर जमकर लानत मलामत करते दिखाई दे रहे हैं। साधु यादव "जूता मारने" तक की बात कह रहे हैं, और इस विवाह को जातीय गौरव से जोड़ते हुए अपमान बता रहे हैं। बेहद तल्ख़ अंदाज और भाषा वाले इस वीडियो के वायरल होते ही तेज प्रताप यादव का ट्वीट आया है। ट्वीट भोजपुरी बोली में है, जिसमें लिखा गया है - "रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ,तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो जरुरत नईखे..!" तेज प्रताप यादव ने जो लिखा है उसके मायने यह है कि "रुको मैं आ रहा हूँ बिहार तो धज्जियाँ उड़ाता हूँ तुम्हारी.. बड़े हो बुजुर्ग हो.. आयु के समान व्यवहार करो.. औक़ात में रहो. पैजामा से बाहर आने की जरुरत नहीं है..हमसे नंगई दिखाने की कोशिश मत करो"