POLITICAL NEWS : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के आरोपों पर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान
POLITICAL NEWS:




Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के दावे पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वो बीफ और रेड मीट नहीं खाती हैं.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मैं बीफ या किसी प्रकास का रेड मीट का सेवन नहीं करती. यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है. मैं दशकों से यौगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूं.''
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1777189686370512928
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसा रणनीति मेरी छवि खराब करने के लिए काम में नहीं आएगी, क्योंकि लोग मुझे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती. जय श्री राम.''
विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वडेट्टीवार ने कहा है, ''बीजेपी ने उन कंगना रनौत को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पंसद है और वो खाती हैं.''
कंगना रनौत को लेकर आए दिन आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है या फिर कोई दावा किया जा रहा है. कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रनौत और उनके निर्वाचन क्षेत्र मंडी को जोड़कर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. हालांकि, इसको लेकर श्रीनेत ने कहा था कि उन्होंने ये पोस्ट नहीं की है.