LPG Cylinder Price : आज से सस्ता हो गया रसोई गैस ! एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी कटौती, त्योहारों में लोगों को बड़ा तोहफा, जानिये नए रेट्स….

lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper lpg cylinder price down from today 1st october 2022 LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper LPG Cylinder Price Today 1 October 2022 : मोदी सरकार ने त्योहारों में एलपीजी सिलेंडर के दाम को कम कर दिया है, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में अधिकतम 35.50 रुपये की कमी की गई है. हालांकि कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

LPG Cylinder Price : आज से सस्ता हो गया रसोई गैस ! एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी कटौती, त्योहारों में लोगों को बड़ा तोहफा, जानिये नए रेट्स….
LPG Cylinder Price : आज से सस्ता हो गया रसोई गैस ! एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी कटौती, त्योहारों में लोगों को बड़ा तोहफा, जानिये नए रेट्स….

LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper

LPG Cylinder Price Today 1 October 2022: मोदी सरकार ने नवरात्रि और त्योहारों में एलपीजी सिलेंडर के दाम को कम कर दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर में की है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में अधिकतम 35.50 रुपये की कमी की गई है। दिल्ली में 25.50 रुपये कम किये गए हैं। कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। (LPG Gas Cylinder) (LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today)(lpg cylinder cheaper)

 

 

अब ये है LPG सिलेंडर की नई कीमत :

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा। दिल्ली में 25.50 रुपये दाम कम किये गए हैं। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1811.5 रुपये में मिलेगा। पहले यहां दाम 1844  रुपये था। यहां कीमतों मे 32.50 रुपये की कमी की गई है।  चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2045 रुपये की जगह अब 2009.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिल रहा था। यहां कीमत सबसे अधिक 36.50 रुपये तक कम की गई है।((LPG Gas Cylinder) (LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today)(lpg cylinder cheaper))

 

19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत :

शहर        रेट (रुपये में)
दिल्ली    ₹1859.50
कोलकाता ₹1959
मुंबई  ₹1811.5
चेन्नई      ₹2009.50

 

 

19 किलो का सिलेंडर, जिसकी कीमत पहले 1,885 रुपये थी, अब दिल्ली में 1,859.5 रुपये में उपलब्ध होगा. मुंबई में इसकी कीमत 1,844 रुपये के बजाय 1,811.5 रुपये और चेन्नई में 2,045 रुपये के बजाय 2,009.5 रुपये होगी. कोलकाता में इसकी कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये होगी. इसके अलावा घरेलू एलपीजी के लिए उतनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी.((LPG Gas Cylinder) (LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today)(lpg cylinder cheaper))

 

इस तरह लगातार छठे महीने कमर्शियल सिलेंडर (17 KG) के दाम में कमी की गई है. इसी साल मई में इस सिलेंडर की कीमत 2354 रुपए तक पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद से दाम लगातार घट रहे हैं.((LPG Gas Cylinder) (LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today)(lpg cylinder cheaper))

 

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा.

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था.

वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1811.5 रुपये में मिलेगा.

चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये में मिलेगा. इससे पहले 2045 रुपये में मिल रहा था.((LPG Gas Cylinder) (LPG Gas Cylinder lpg cylinder price down today)(lpg cylinder cheaper))