फेमस एक्ट्रेस की मौत: वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी.... प्लास्टिक सर्जरी के दौरान गई इस अभिनेत्री की जान.... 21 की उम्र में मौत.... परिवार ने लगाया गंभीर आरोप......

Famous Actress Dies Chethana Raj Died: 21 वर्षीय फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) का निधन हो गया है। चेतना राज (Chethana Raj) ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांसें लीं। चेतना राज (Chethana Raj) बीते दिन ही वजन कम कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनका निधन हो गया। कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज की आज मृत्यु हो गई है। कथित तौर पर अभिनेत्री को 'फैट फ्री' सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फेमस एक्ट्रेस की मौत: वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी.... प्लास्टिक सर्जरी के दौरान गई इस अभिनेत्री की जान.... 21 की उम्र में मौत.... परिवार ने लगाया गंभीर आरोप......
फेमस एक्ट्रेस की मौत: वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी.... प्लास्टिक सर्जरी के दौरान गई इस अभिनेत्री की जान.... 21 की उम्र में मौत.... परिवार ने लगाया गंभीर आरोप......

Famous Actress Dies

 

Chethana Raj Died: 21 वर्षीय फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) का निधन हो गया है। चेतना राज (Chethana Raj) ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांसें लीं। चेतना राज (Chethana Raj) बीते दिन ही वजन कम कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनका निधन हो गया। कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज की आज मृत्यु हो गई है। कथित तौर पर अभिनेत्री को 'फैट फ्री' सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (Famous Actress Dies)

जिसके बाद शाम को अभिनेत्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा और उनका निधन हो गया। अभिनेत्री ने अपने माता-पिता को सर्जरी के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी और वह अपने दोस्तों के साथ ही अस्पताल चली गई थीं। वहीं अब चेतना के माता-पिता डॉक्टर पर लापरवाही का इल्जाम लगा रहे हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर की गलती की वजह से उनकी बेटी की असमय मौत हो गई है। (Famous Actress Dies)

 

चेतना की मौत की खबर से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस के परिवार ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान चली गई। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के परिवार ने हॉस्पिटल अथॉरिटी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है। सुबह चेतना का ऑपरेशन किया गया था। एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ हॉस्पिटल पहुंची थीं। (Famous Actress Dies)