Chhattisgarh के 'Paa' का निधन : 16 की उम्र में 60 जैसी थी स्थिति...पा फिल्म के अमिताभ जैसा दिखता था CG का शैलेंद्र....

प्रोजेरिया पीड़ित एक दिन का कलेक्टर: शैलेंद्र, दुनिया से हो गए अलविदा

Chhattisgarh के 'Paa' का निधन : 16 की उम्र में 60 जैसी थी स्थिति...पा फिल्म के अमिताभ जैसा दिखता था CG का शैलेंद्र....
Chhattisgarh के 'Paa' का निधन : 16 की उम्र में 60 जैसी थी स्थिति...पा फिल्म के अमिताभ जैसा दिखता था CG का शैलेंद्र....

Death of 'Paa' of Chhattisgarh One day collector Shailendra Dhruv
 नया भारत डेस्क : प्रोजेरिया पीड़ित एक दिन का कलेक्टर: शैलेंद्र, दुनिया से हो गए अलविदा ,बचपन में ही बूढ़े जैसे शारीरिक हालत बना देने वाली लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित था शैलेंद्र ध्रुव,मेडकी डबरी में रहने वाले शैलेंद्र की अचानक तबीयत रात 9 बजे बिगड़ी और उसे सीने में दर्द होने लगा,शैलेंद्र के परिजन उसे रसेला के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां शैलेंद्र की तबियत और बिगड़ती चली गई वही देर रात 10:30 को उसकी मृत्यु हो गई,

एक दिन का कलेक्टर बनाकर CM बघेल ने पूरा किया था शैलेंद्र का सपना,

2021 में प्रोजेरिया से पीड़ित मेडकी डबरी के शैलेंद्र ध्रुव को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया था, डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा ने शैलेंद्र को उनके घर लेने पहुंची थी वहींकलेक्टर निलेश क्षीर सागर सारे प्रोटोकॉल का पालन किया. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसपी कान्फ्रेंस में शैलेंद्र ध्रुव को अपने बगल में बैठाया.था सारे उच्च अधियाकारियो से उसकी मुलाकात भी काराई थी