CG Accident ब्रेकिंग : पेट्रोल टैंकर वाहन ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, पिता और पुत्री की मौके पर ही हुई मौत, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल …
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, एक पेट्रोल टैंकर वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।




धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, एक पेट्रोल टैंकर वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटना कुरूद थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आरंग के ग्राम भोथली निवासी थे। बाइक सवार मृतक अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम नारी जा रहे थे। तभी ग्राम कुहकुहा के पास एक पेट्रोल टैंकर वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार पिता पुत्री की मौत हो गई। वहीं पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद मौके पर कुरूद पुलिस पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।